MS Dhoni: क्रिकेट की दुनिया में एमएस धोनी का नाम एक बेहतरीन बल्लेबाज और विकेटकीपर के तौर पर तो जाना ही जाता है लेकिन उन्हें बतौर कप्तान जो सफलता और लोकप्रियता हासिल है वे किसी किसी कप्तान को ही क्रिकेट के इतिहास में मिला है और भारतीय क्रिकेट में तो किसी को नहीं मिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिली सफलता को धोनी ने IPL में भी भुनाया है और लीग में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है और सीएसके को 5 बार खिताब दिला चुके हैं. उनकी कप्तानी की पूरी दुनिया मुरीद है. इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है.
वैसा कप्तान नहीं देखा
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑनर संजीव गोयनका हाल ही में एक पॉडकास्ट में आए थे. इसमें उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की. गोयनका ने कहा, 'मैंने धोनी के जैसा कप्तान नहीं देखा है. ये काफी आश्चर्यजनक है कि इतने लंबे समय से कप्तानी करने के बाद आज भी वे किस तरह से खुद रिइन्वेंट करते हैं. आप पाथिराना को देखिए, वो एक छोटा बच्चा था लेकिन पता नहीं धोनी ने उसे कहां देखा और आज उसे एक घातक और मैच विनर गेंदबाज के रुप में बदल दिया है. ये उनकी कप्तानी का ही प्रभाव है.'
कप्तान न होकर भी कप्तान
एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनवा दिया था लेकिन ये सबको पता है कि जबतक क्रीज पर धोनी हैं कप्तान वहीं रहेंगे. आईपीएल 2025 में भी विकेट के पीछे से धोनी की कप्तानी की झलक देखने को मिलेगी.
अनकैप्ड प्लेयर के रुप में रिटेन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले ये संशय था कि क्या धोनी अगले सीजन खेलेंगे. क्या उन्हें रिटेन किया जाएगा. लेकिन इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए सीएसके ने धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रुप में 4 करोड़ में रिटेन कर लिया है. अगले सीजन एक बार फिर थाला सीएसके को छठी बार खिताब दिलाने के लिए कोशिश करते दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में होने वाली है पृथ्वी शॉ की एंट्री, ये रही बड़ी वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत के लिए संजीव गोयनका ने क्यों लुटाए 27 करोड़? खुद बताई वजह
ये भी पढ़ें- ZIM vs AFG: नवीन उल हक बने विलेन, एक ओवर से अफगानिस्तान को मैच हरवा दिया, जिंबाब्वे जीती , देखें Video