IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 काफी रोमांचक होने वाले है. इस बार कई बड़े खिलाड़ी किसी और टीम से खेलते नजर आएंगे, जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं. लखनऊ सुपर जाइट्ंस ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी है. अब आगामी सीजन में लखनऊ की टीम पंत की कप्तानी में अपनी पहली खिताब की तलाश में उतरेगी. अब सवाल यह है कि क्या पंत LSG को चैंपियन बनाएंगे क्योंकि उनका कप्तानी कुछ खास नहीं रहा है.
क्या ऋषभ पंत LSG को दिलाएंगे खिताब?
LSG की टीम आईपीएल 2022 में लीग का हिस्सा बनी थी. 2022 और 2023 दोनों की सीजन में लखनऊ सुपर जाइट्ंस प्लेऑफ में पहुंची थी, लेकिन पिछला सीजन IPL 2024 में लखनऊ सुपर जाइट्ंस का बेहद की खराब प्रदर्शन रहा था. इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइट्ंस ने ऋषभ पंत पर बड़ा दांव लगाया. अब LSG को उम्मीद होगी कि ऋषभ पंत टीम को पहला खिताब दिलाएं. अब सवाल है कि क्या पंत टीम की उम्मीदों पर खड़ा उतर सकते हैं, तो चलिए आईपीएल में ऋषभ पंत की कप्तानी का रिकॉर्ड देख लेते हैं.
बतौर कप्तान साधारण रहे हैं ऋषभ
ऋषभ पंत आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे. वहीं एक्सीडेंट की वजह से वो आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, लेकिन 2022 और आईपीएल 2024 में उन्होंने पूरे सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पंत ने अबतक 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की. इसमें 23 में टीम को जीत मिली है. उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 54.65 है, लेकिन उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम कभी प्लेऑफ में नहीं पहुंची है. ऐसे में उनकी कप्तानी साधारण रही है. अब देखना होगा कि LSG कप्तान के रुप में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
ऋषभ पंत ने अब तक 111 मैच आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 148.93 रहा है. वहीं वो एक शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोहित शर्मा को आउट कर खुश नहीं थे उमर नजीर, बताया क्यों नहीं मनाया जश्न, वजह जीत लेगा आपका दिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह