Ranji Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए लंबे वक्त बाद रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेली जा रही मैच रोहित बल्लेबाजी करने उतरे और फ्लॉप रहे. वो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने अपना शिकार बनाया. हालांकि उमर ने रोहित का विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया था, जिसपर जो चर्चा का विषय बना, पहले दिन का खेल खत्म होने के तेज गेंदबाज ने इसका खुलासा किया.
'मैं रोहित का बहुत बड़ा फैन हूं'
रोहित शर्मा को इस मैच में उमर नजीर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उमर ने बताया कि उन्होंने क्यों रोहित का विकेट लेने के बाद जश्न हीं मनाया. उमर नजीर ने कहा कि मैंने रोहित का विकेट लेने के बाद उसे सेलिब्रेट नहीं किया, क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं. उनका विकेट हासिल करना मेरे लिए काफी मायने रखता है. मैं उन्हें पहली बार गेंदबाजी कर रहा था.
उमर नजीर ने चटकाए 4 विकेट
मुंबई की पहली पारी में उमर नजीर ने 4 बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने रोहित के अलावा अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और हार्दिक तामोरे को अपना शिकार बनाया. उमर नजीर ने 11 ओवर गेंदबाजी में 41 रन देने के साथ कुल 4 विकेट चटकाए.
मुंबई 120 रनों पर सिमटी, जम्मू-कश्मीर के पास 54 रनों की बढ़त
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर ही सिमट गई. रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं यशस्वी जायसवाल 4, रहाणे 12, श्रेयस 11 रन बनाए. जबकि शिवम दुबे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. मुंबई ने 47 पर 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम 70 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन फिर 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 51 रन की पारी खेल टीम को 120 तक पहुंचा दिया.
वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने पर जम्मू-कश्मीर की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं और 54 रनों की पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: वेंकटेश अय्यर KKR की कप्तानी की रेस से हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के 18 साल के खिलाड़ी ने रणजी में शतक जड़ मचाई सनसनी, चन्नई की प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका