IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने अब तक किया सबसे ज्यादा निराश, 2 मैच में बना पाया सिर्फ 15 ही रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. इस सीजन कुछ खिलाड़ी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश कर रहे हैं. निराश करने वाले खिलाड़ियों में LSG के कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. इस सीजन कुछ खिलाड़ी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश कर रहे हैं. निराश करने वाले खिलाड़ियों में LSG के कप्तान ऋषभ पंत भी शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant LSG

IPL 2025: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने अब तक किया सबसे ज्यादा निराश (Image Source - ANI)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदकर इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. इसके बाद लखनऊ ने पंत को कप्तान भी बनाया, लेकिन पंत अपनी आईपीएल सैलरी के साथ अब तक इंसाफ नहीं कर पाए हैं. लखनऊ के पिछले दोनों मैचों में ऋषभ पंत फ्लॉप रहे. 

Advertisment

इस सीजन 2 मैचों में बनाएं 15 रन

IPL 2025 के अपने पहले मैच में ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरे. लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए इस मैच में पंत बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसके अलावा उन्होंने कीपिंग करते हुए कुछ स्टंपिंग भी मिस किए थे, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल के खिलाफ लखनऊ की टीम को 1 विकेट से हार का सामान करना पड़ा. इसके बाद दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पंत सिर्फ 15 रन ही बना पाए, जिसके बाद से ही उनके फॉर्म पर सवाल उठे थे.

PBKS के खिलाफ अपने घर पर पहला मैच खेलेगी LSG

अब लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी. LSG की टीम ये मैच अपने पहले होम ग्राउंड लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी. इस सीजन का ये पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इस मैच में ऋषभ पंत पर मैच में जीत दिलाने के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाने का दबाव होगा. 

ऋषभ पंत से LSG को ही काफी उम्मीद

IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं पंजाब किंग्स ने अब तक एक मैच खेला और उसमें जीत हासिल की. ऐसे में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS की टीम को हराना लखनऊ सुपर जाइंटस के लिए आसान नहीं होने वाला है. हालांकि पंत से LSG की टीम को काफी उम्मीदें हैं कि वो पहली ट्रॉफी दिलाएं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत की कप्तानी में आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: वानखेड़े में रिंकू सिंह मचा सकते हैं धमाल, MI vs KKR मैच में बड़ा कारनामा करने का मौका

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: टूर्नामेंट के बीच विराट कोहली ने एक खास इवेंट में लिया हिस्सा, अपने 18 साल के करियर पर कही ये दिल छू लेने वाली बात

Rishabh Pant IPL 2025 ipl-news-in-hindi LUCKNOW SUPER GIANTS LSG
      
Advertisment