IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स और आरसीबी लगातार दूसरी बार आमने-सामने है. पंजाब की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी है. पहले खेलते हुए यह टीम बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने मुल्लांपुर के मैदान पर कसी हुई गेंदबाजी की. लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या अपनी टीम के लिए सबसे सफल बॉल रहे.
क्रुणाल की घातक बॉलिंग
क्रुणाल पांड्या एक बार फिर आरसीबी के लिए कारगर साबित हुए. पंजाब के खिलाफ मैच में वह काफी किफायती रहे. साथ ही 34 वर्षीय खिलाड़ी दो सफलताएं अर्जित करने में कामयाब रहे. क्रुणाल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने महज 25 रन दिए. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर ने 2 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.25 की रही. उनके खाते में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के विकेट आए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्रियांश आर्या ने खेली एक और विस्फोटक पारी, आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर की पिटाई
पंजाब की बैटिंग का हाल
आरसीबी के खिलाफ पहले खेलते हुए पंजाब 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. प्रभसिमरिन सिंह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. दाएं हाथ के बैटर ने 17 गेंदों का सामना करके 33 रन जड़े. उनके अलावा शशांक सिंह ने 31 व प्रियांश आर्या ने 22 रनों का योगदान दिया. कप्तान श्रेयस अय्यर, निहाल वढेरा व मार्कस स्टॉइनिस दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.
आरसीबी के लिए सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. इस सीजन पहला मैच खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड भी एक विकेट झटकने में कामयाब रहे.
RCB को मिला ये लक्ष्य
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर ये मैच जीतना है, तो उन्हें 158 रन बनाने होंगे. विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में आरसीबी के पास मुकाबला अपने नाम करने का सुनहरा मौका रहेगा. हालांकि उन्हें पंजाब के गेंदबाजों से सतर्क रहने की जरूरत होगी. इस टीम ने आईपीएल 2025 में 111 रनों का स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड कर रिकॉर्ड बनाया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आप ये बैट क्यों ले रहे', वैभव सूर्यवंशी का बैट छीनने लगा लखनऊ का खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल