KKR vs MI, Head to Head: मुंबई के खिलाफ कोलकाता की राह मुश्किल, काफी खराब रहा है रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में हुआ था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से रौंद दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kkr mi

KKR vs MI Head to Head Records( Photo Credit : iplt20.com)

IPL 2020, KKR vs MI, Head to Head - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 5वें मैच में आज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आमने-सामने होंगी. आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स का ये पहला मैच होगा, जबकि मुंबई इंडियंस का ये दूसरा मैच होगा. बता दें कि मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- KKR vs MI, Dream 11: रोहित और रसेल का जलवा टाइट, नारायण की भी धूम

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो आखिरी बार यूएई में हुए आईपीएल का खिताब कोलकाता ने ही खिताब जीता था. उस समय कोलकाता ने किंग्स 11 पंजाब को आखिरी ओवर में हराकर ट्रॉफी उठाई थी. इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला को रिलीज कर दिया है. कोलकाता ने इन खिलाड़ियों की जगह टीम में पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- KKR vs MI: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस होंगी आमने-सामने, जीत को बेताब टीमें

अभी तक हुए आईपीएल के 12 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस कुल 25 बार आमने-सामने हुए हैं. जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 6 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की भी बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता को सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई. हेड टू हेड आंकड़ों के लिहाज से कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा काफी भारी है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में हुआ था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से रौंद दिया था.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 kolkata-knight-riders kkr Head to Head mumbai-indians Head to Head Records mi ipl KKR vs MI Head to Head
      
Advertisment