IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर, अब इन टीमों में जंग

IPL 2025: RCB vs KKR का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दरअसल चिन्नास्वामी में लगातार हो रही बारिश की वजह से यह मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. इसी के साथ कोलकाता की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

IPL 2025: RCB vs KKR का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. दरअसल चिन्नास्वामी में लगातार हो रही बारिश की वजह से यह मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. इसी के साथ कोलकाता की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से कोलकाता नाइट राइडर्स बाहर (Image Source- Social Media )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक 58 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी टीम ने ऑफिसियली क्वालीफाई नहीं किया है. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से RCB vs KKR का मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. इसी के साथ केकेआर की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.

Advertisment

IPL 2025 के टॉप पर पहुंची RCB

RCB को एक प्वाइंट्स मिल गया है. इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के पास अब 12 मैचों में 17 प्वाइंट्स हो गए हैं. ऐसे में अब आरसीबी का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचना तय है.

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हुई KKR की टीम

IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब बाहर हो गई है. केकेआर का ये 13वां मुकाबला था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसी के साथ KKR का आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी टूट गई. अब केकेआर के पास 13 मैचों में सिर्फ 12 प्वाइंट्स है. कोलकाता की टीम अपना आखिरी लीग मैच जीतती भी है तो वो सिर्फ 14 प्वाइंट्स तक ही पहुंच पाएगी. 

मुंबई इंडियंस-पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स में होगा जंग

मुंबई इंडियंस की टीम 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले से ही चौथे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस के अभी 2 मैच बाकी है. एमआई दोनों मैच हार भी जाती है तो भी उसके पास केकेआर से अच्छा नेट रन रेट है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी 11 मैचों में 13 अंक के साथ पांचवे नंबर पर है. दिल्ली के अभी 3 मैच बचे हुए हैं. ऐसे में दिल्ली एक भी मैच जीतने में सफल होती है तो वो 15 अंक पर पहुंच जाएगी. ऐसे में केकेआर की टीम अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती है. 

वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैच में 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि 11 मैचों में 15 प्वाइंट्स के साथ पंजाब किंग्स तीसरे नंबर पर है. और RCB 17 अंक के साथ टॉप पर है. ऐसे में इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: कार पर लगा स्क्रैच तो सबके सामने रोहित शर्मा ने छोटे भाई की लगा दी क्लास, वायरल हुआ Video

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: केएल राहुल के बल्ले से अब चौके-छक्कों की बारिश हुई तय, दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB फैंस से एबी डिविलियर्स वादा, फाइनल में पहुंची, तो करेंगे ये दिल जीतने वाला काम

IPL 2025 rcb-vs-kkr ipl kkr kolkata-knight-riders ipl-news-in-hindi rcb indian premier league Royal Challengers Bengaluru Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment