KKR vs RCB: आरसीबी या केकेआर किसने जीते हैं ज्यादा मैच? देखें हेड टू हेड आंकड़े

KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच 22 मार्च को केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. आईए जानते हैं कि अबतक हुए मैचों किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Know KKR vs RCB head to head record ahead of IPL 2025 opening clash

KKR vs RCB: आरसीबी या केकेआर किसने जीते हैं ज्यादा मैच, देखें हेड टू हेड आंकड़े (Image-X)

KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला था. आईपीएल 2025 की शुरुआत भी कुछ ऐसे ही हो रही है. 22 मार्च को आरसीबी और केकेआर के बीच 18वें सीजन का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जाएगा. इस मैच अगले 2 महीने चलने वाले क्रिकेट के रोमांचक सफर की शुरुआत हो जाएगी. 

Advertisment

दोनों ही टीमें हैं मजबूत 

केकेआर और आरसीबी हमेशा से आईपीएल की लोकप्रिय और मजबूत टीमों में से एक रही हैं और इन दोनों के बीच अक्सर रोमांचक और सांस रोक देने वाले मैच भी देखने को मिलते रहे हैं. लेकिन केकेआर जहां 3 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है वहीं 3 फाइनल खेलने के बाद भी आरसीबी एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. इस बार केकेआर जहां अपने खिताब को डिफेंड करने उतर रही है वहीं आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतर रही है. 

किस टीम का पलड़ा भारी

आरसीबी और केकेआर के बीच पिछले 17 सीजन में 34 मैच खेले गए हैं. इसमें आरसीबी महज 14 मैच जीत सकी है. केकेआर ने 20 मैच जीते हैं. इस तरह केकेआर का पलड़ा भारी है. 22 मार्च को केकेआर अपनी बढ़त को और बढ़ाने उतरेगी तो वहीं आरसीबी का लक्ष्य जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना होगा.

पिछले 17 सीजन के परिणाम को बदलने की चुनौती

आरसीबी पिछले 17 सीजन में 3 फाइनल खेली है. टीम से एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी जुड़े रहे हैं. लेकिन अबतक आरसीबी एक भी खिताब नहीं जीत सकी है. 2025 में आरसीबी की चुनौती है पिछले 17 सीजन की नाकामी को समाप्त करना और पहला खिताब अपने नाम करना. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में ऐसे बल्लेबाजी करेंगे MI के कप्तान हार्दिक पांड्या, हर गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की कर रहे प्रैक्टिस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के मेंटर दिनेश कार्तिक का KKR कैंप में जोरदार स्वागत, पुराने साथियों से मिलकर गदगद हुए DK, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-  KKR vs RCB: IPL 2025 का पहला मैच जीतने की प्रबल दावेदार क्यों है KKR? ये हैं 3 अहम वजह

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रजत को RCB की कप्तानी मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था ये मैसेज, लिखी थी खास बात

KKR vs RCB cricket news in hindi IPL 2025 KKR vs RCB Head to Head Record KKR vs RCB IPL 2025
      
Advertisment