IPL 2024: ये भारतीय है आईपीएल 2024 का सबसे महंगा कप्तान, जानें सभी 10 कप्तानों की सैलरी

IPL 2024 : आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस नए कप्तान के साथ उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के कप्तानों और उनके मिलने वाली सैलरी के बारे में भी जानते हैं.

IPL 2024 : आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस नए कप्तान के साथ उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के कप्तानों और उनके मिलने वाली सैलरी के बारे में भी जानते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2024

IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

IPL 2024, Highest Paid Captains : आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. वहीं खिलाड़ियों ने नेट्स पर प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिए हैं. दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल का 22 मार्च से आगाज हो सकता है. पिछली बार की तरह इस साल भी आईपीएल में दस टीमें हिस्सा लेने वाली है. हालांकि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले कई टीमों ने अपने कप्तान बदल दिए हैं. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस नए कप्तान के साथ उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको सभी 10 टीमों के कप्तानों और उनके मिलने वाली सैलरी के बारे में भी जानते हैं. आखिर आईपीएल 2024 में कौन सा कप्तान सबसे महंगा होगा और कौन सी टीम अपने कप्तान को सबसे कम सैलरी दे रही है.

Advertisment

1- लखनऊ सुपर जायंट्स : LSG के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2024 से सबसे महंगे कप्तान हैं. उन्हें लखनऊ की टीम सैलरी के रूप में सालाना 17 करोड़ रुपये देती है. केएल फिलहाल सबसे अधिक सैलरी लेने वाले कप्तान हैं.

2- दिल्ली कैपिटल्स : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं को भी आईपीएल में सैलरी के तौर पर मोटी रकम मिलती है. DC उन्हें 16 करोड़ सालाना देती है.

3- मुंबई इंडियंस : MI ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी है. खबरों की मानें, तो मुंबई ने हार्दिक को कैश डील में अपने साथ जोड़ा और 15 करोड़ रुपये में खरीदा. यानि IPL 2024 में उन्हें सैलरी के रूप में 15 करोड़ रुपये मिलेंगे.

4- राजस्थान रॉयल्स : RR की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के पैस है और उनकी सैलरी 14 करोड़ रुपये है.

5- कोलकाता नाइट राइडर्स : KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी सैलरी के रूप में सालाना 12.25 करोड़ रुपये देती है.

6- चेन्नई सुपर किंग्स : CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं और उनकी सैलरी 12 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians में रोहित शर्मा के साथ हुआ गलत? पत्नी रितिका के इस कमेंट से हुआ बड़ा खुलासा

7- पंजाब किंग्स : PBKS की कमान शिखर धवन के हाथों में है और उनकी सालाना सैलरी 8.25 करोड़ रुपये है.

8- गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या के जाने के बाद GT ने IPL 2024 से पहले शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी. गिल की सालाना सैलरी 8 करोड़ है.

9- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : RCB ने आईपीएल 2022 में फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया था और उनकी सैलरी 7 करोड़ रुपये है.

10- सनराइजर्स हैदराबाद : SRH के कप्तान साउथ अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम हैं, जिनकी सैलरी 2.60 करोड़ रुपये है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले मां देवरी से आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे MS Dhoni, पूरी तैयारी के साथ इस सीजन करेंगे वापसी

लोकसभा चुनाव 2024 sports hindi news cricket hindi news kl-rahul IPL 2024 Highest Paid Captains Highest Paid Captains ipl 2024 इंडियन प्रीमियल लीग
      
Advertisment