DC vs GT: KL Rahul ने छोटी सी पारी में बनाया IPL Record

DC vs GT: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला खेला गया. इस मैच में केएल राहुल ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

DC vs GT: आईपीएल 2025 में 19 अप्रैल को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला खेला गया. इस मैच में केएल राहुल ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड बनाया.

author-image
Raj Kiran
New Update

DC vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त मिली. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें 7 विकेटों से पराजित किया. इस मैच में पहले खेलकर अक्षर पटेल की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. उनकी ओर से आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने 14 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 28 रन ठोके.

Advertisment

राहुल की पारी में 4 चौके व एक छक्का शामिल रहा. उन्होंने आईपीएल में अपने 200 छक्के भी पूरे किए. बता दें कि अब उनके नाम भारत की तरफ से इस लीग में सबसे तेज 200 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: डेब्यू मैच में वैभव सूर्यवंशी का कमाल, LSG के खिलाफ 14 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया धमाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रियान पराग की लाजवाब कैप्टेंसी, लखनऊ को महज 180 रनों पर रोका, हसरंगा का रहा जलवा

IPL 2025 ipl indian premier league DC vs GT आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment