IPL 2023 : आईपीएल 2023 शुरू होने की तारीख जैसे-जैसे पास आती जा रही है वैसे ही फैंस आईपीएल के लिए नई बाते जानना चाह रहे हैं. गूगल की सर्च हिस्ट्री की बात करें तो आईपीएल अब ट्रेंड पर आने लगा है. और ये हो क्यों भी ना भारत के लिए आईपीएल सिर्फ एक टी20 लीग ही नहीं बल्कि एक त्यौहार है. फैंस पूरे साल इस लीग के शुरू होने का इंताजार करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक नया आंकड़ा निकाल कर लाए हैं. आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 के लिए सबसे महंगा कप्तान कौन है. आप ये जानकर हैरान रहा जाएंगे कि टॉप पर धोनी और रोहित का नाम नहीं है.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
केएल राहुल
जी हां. सही पढ़ा आपने. आईपीएल 2023 के सबसे महंगे प्लेयर केएल राहुल हैं. राहुल को पिछसे साल लखनऊ की टीम ने 17 करोड़ में अपनी टीम का कप्तान बनाया था. इस सीजन भी लखनऊ ने राहुल को अपने साथ रिटेन पर रखा था. हालांकि राहुल की फॉर्म को देखते हुए ये अमाउंट ज्यादा लग रहा है. लेकिन सच यही है कि राहुल आईपीएल 2023 के सबसे महंगे कप्तान हैं.
रोहित शर्मा
दूसरे नंबर पर हैं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा. रोहिक भले ही सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. पर पैसों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित को अपनी टीम की तरफ से 16 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. यानी 1 करोड़ रुपए केएल राहुल से कम हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंदौर टेस्ट से बाहर हुए पैट कमिंस, जानें कौन करेगा कप्तानी
धोनी
तीसरे नंबर पर हैं चेन्नई के कप्तान धोनी. धोनी ने भले ही 4बार आईपीएल जीते हैं. साथ में सफल कप्तान के मामले में पहले नंबर पर हैं. लेकिन जब बात पैसों की आती है तो धोनी का नबंर तीसरा है. धोनी को टीम की तरफ से 12 करोड़ रुपए मिलते हैं. लेकिन जिस तरह की सफलता धोनी ने टीम को दिलाई हैं उसे देखते हुए ये रकम बहुत ही कम है.