KKR vs SRH: आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रन से सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर एक कमाल की जीत दर्ज की है. ये कोलकाता की इस सीजन की दूसरी जीत रही, तो वहीं SRH लगातार तीसरी हार है. जब सीजन की शुरुआत हुई थी, तब माना जा रहा था कि हैदराबाद की टीम इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और खूब बड़े-बड़े स्कोर बनाएगी, लेकिन हालत ये हो गई है कि लास्ट 2 मैच सेमें पैट कमिंस की ये विस्फोटक बल्लेबाजी वाली टीम 20 ओवर तक बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रही है और ऑलआउट हो रही है.
SRH को 80 रन से मिली हार
कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 201 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. हैदराबाद का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. ट्रेविस हेड 4, अभिषेक शर्मा 2, ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भी टीम की हालत सुधरी नहीं और एक के बाद एक विकेट गिरते गए.
नितीश कुमार रेड्डी 19, कामिंदु मेंडिल 27, हेनरिक क्लासेन 33, अनिकेत वर्मा 6, पैट कमिंस 14, हर्षल पटेल 3 और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह हैदराबाद की टीम KKR की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 120 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
KKR का शानदार प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर 60 रन की अहम पारी खेली. उनके अलावा अंतरिक्ष रघुवंशी ने 50 रन की अहम पारी खेली. पहले बल्लेबाजों ने और फिर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. SRH की ओर से वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. आंद्रे रसेल ने 2, सुनील नरेन और हर्षित राणा ने 1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले KKR के पहले गेंदबाज
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: रिंकू सिंह ने लगाया अनोखा अर्धशतक, मैदान पर उतरने से पहले ही किया कारनामा