logo-image

KXIP vs KKR, Dream 11: राहुल पर सबसे बड़ा दांव, यहां देखें टीम

KKR vs KXIP Today IPL Match Dream 11 Prediction: आईपीएल 2020 में शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की भिड़ंत होने वाली है.

Updated on: 26 Oct 2020, 05:57 PM

नई दिल्ली:

KKR vs KXIP Today IPL Match Dream 11 Prediction: आईपीएल 2020 में शारजाह के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की भिड़ंत होने वाली है. ये दोनों टीमें पहले भी खेल चुकी है जिसके केकेआर ने मैच जीता था. दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि इस मैच के नतीजे से बाद प्वाइंट्स टेबल की की तस्वीर बदल जाएगी. कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 10 अंको के पांचवें स्थान पर है आज के मैच का नतीजा उटलफेर कर सकता है. दोनों टीम इस 11 मैच खेल चुकी है ये उनका 12 मुकाबला होने वाला है.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 : 30, 19, 15, 41 और 5 रन, फिर बेन स्‍टोक्‍स ने ठोक दिए 107 नाबाद रन 

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच खेले गए इन 26 मैचों में कोलकाता ने 18 मैच जीते हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ 8 मैचों में जीत मिली है. हेड टू हेड आंकड़ों के लिहाज से किंग्स 11 पंजाब के मुकाबले कोलकाता का पलड़ा काफी भारी है. पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो कोलकाता ने 4 और पंजाब ने 1 मैच में जीत हासिल की है. इस सीजन में कोलकाता की टीम पंजाब को ढेर कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 : BCCI ने जारी किया प्लेऑफ का शेड्यूल, जानिए कब और कहां होगा फाइनल

आज किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के लिए Dream 11 ने भी खिलाड़ियों की लिस्ट बना दी है. आज के मैच के लिए किंग्स 11 पंजाब के कप्तान केएल राहुल पर सबसे बड़ा दांव लगाया गया है. केएल राहुल, इयोन मॉर्गन, नीतीश राणा, मोहम्मद शमी और पैट कमिंस को भी अहम स्थान दिया गया है. यदि आप भी इस मैच के लिए टीम बनाना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं. बता दें कि आप निर्धारित 100 अंकों में अपने फेवरिट खिलाड़ी चुन सकते हैं. आज के मैच में अपनी टीम बनाने के लिए आपके पास शाम 7:30 बजे तक का समय है.

Dream 11

विकेटकीपर


केएल राहुल- 11.0 (कप्तान)
निकोलस पूरन- 9.5 

बल्लेबाज


शुभमन गिल- 9.5
इयोन मोर्गन -9.5
क्रिस गेल- 9.5  (उपकप्तान)
नीतीश राणा- 8.5

ऑल राउंडर


सुनील नरेन- 9.5
ग्लेन मैक्सवेल - 8.5

गेंदबाज


अर्शदीप सिंह- 8.0
रवि बिश्नोई- 8.5
वरुण चक्रवर्ती- 8.5