/newsnation/media/media_files/2025/01/28/1WvxVFK8EdjM4GhtIKxv.jpg)
IPL 2025: लगातार दूसरे सीजन भी चैंपियन बन सकती है KKR (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज होने में अभी वक्त है, लेकिन उससे पहले खिलाड़ी किसी न किसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं. इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमें से आईपीएल के ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे हैं. इस सीरीज में कई खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के मिट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं.
इंग्लैड के खिलाफ तीसरे टी20 में लिए 5 विकेट हॉल
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है. वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 24 रन दिए और 5 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 विकेट सिर्फ 2 ओवर में चटकाए. पहले ओवर में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैमी स्मिथ को 6 रन पर आउट किया था. इसके बाद अगली ही गेंद पर जैमी ओवरटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.जैमी ओवरटन खाता तक नहीं खोल सके.
इसके बाद इसके बाद 16वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड को फिर लगातार 2 झटके दिए. उन्होंने पहले ब्रायडन कार्स को 3 रन के स्कोर पर चलता किया. फिर जोफरा ऑर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑर्चर भी खाता नहीं खोल सके.
इस सीरीज के 3 मैचों में हासिल कर चुके हैं 10 विकेट
इस सीरीज के पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 24 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरे टी20 मैच में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. वरुण चक्रवर्ती का ये फॉर्म देख कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम काफी खुश होगी.
IPL 2025 से पहले KKR ने किया था रिटेन
IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ में रिटेन किया है. जिसके सीजन इस स्पिनर का केकेआर के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन रहा था. वो आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और इकॉनामी भी अच्छा रहा था. यही वजह थी कि केकेआर ने उन्हें रिटेन किया.
IPL 2024 में KKR के लिए किया था कमाल का प्रदर्शन
IPL 2024 के वरुण चक्रवर्ती ने खासा प्रभावित किया था और टीम को चैंपियन बनाने में भूमिका अदा की थी. वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन 8.04 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट चटकाए थे. अब वो जिस तरह के फॉर्म में है उसे देख केकेआर की टीम बेहद खुश होगी.
🚨SECOND FIVE WICKET HAUL FOR VARUN CHAKRAVARTHY 🔥
— KKR Vibe (@KnightsVibe) January 28, 2025
Varun Chakravarthy is unplayable, he picks up 5 wickets conceding just 24 runs in 4 overs.💜💜 pic.twitter.com/KruUCq3xjF
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की नैया डूबो सकता है 11 करोड़ वाला ओपनर, IND vs ENG के 3 मैचों में बनाए सिर्फ 9 रन
यह भी पढ़ें: ICC Cricketer of The Year: जसप्रीत बुमराह बने 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 2024 में बल्लेबाजों के लिए बने थे नासूर