IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एक बार फिर जोश हेजलवुड जुड़ गए हैं. उन्होंने इंजरी के चलते कुछ मुकाबले मिस किए थे. हालांकि अब ये धाकड़ तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो गए हैं. बीते 24 मई को हेजलवुड का आरसीबी के टीम होटल में जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वापस लौटने को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की.
हेजलवुड ने वापसी पर कही ये बात
जोश हेडलवुड के आने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले की तरह मजबूत हो गई है. प्लेऑफ से पहले उनके जुड़ने से यह टीम और भी खतरनाक दिख रही है. हेजलवुड अगले मुकाबले से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2025 में वापस आकर वह काफी उत्साहित हैं. उन्होंने अपने हालिया बयान में अपनी खुशी का इजहार किया. हेजलवुड ने कहा कि वह दुबारा मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: दिल्ली की जीत से आरसीबी को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंचना हुआ और भी आसान
स्टार खिलाड़ी का पूरा बयान
रविवार 25 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें जोश हेजलवुड दुबारा टीम में लौटने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. स्टार खिलाड़ी ने अपने बयान में कहा,
'वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है. कुछ हफ्ते घर में बिताए. ब्रिस्बेन में काफी अच्छे से रिकवर किया. कुछ ओवर भी डाले. तो अच्छा महसूस हो रहा है. दुबारा गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं. उम्मीद है कल प्रैक्टिस में मुझे इसका मौका मिलेगा.'
आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 17.27 का रहा है. साथ ही अनुभवी गेंदबाज ने महज 8.44 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.
टी20 क्रिकेट के लिहाज से यह काफी बेहतरीन माना जाएगा. इस सीजन हेजलवुड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन पर चार विकेट है. RCB को प्लेऑफ तक पहुंचाने में इस खिलाड़ी को योगदान काफी ज्यादा है. उन्होंने इस टीम की गेंदबाजी को धार देने का काम किया है.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए आई खुशखबरी, जोश हेजलवुड की प्लेऑफ से पहले टीम में एंट्री