PBKS vs DC: दिल्ली की जीत से आरसीबी को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंचना हुआ और भी आसान

PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में बीते दिन पंजाब किंग्स को पराजित कर दिया. इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी फायदा पहुंचा है.

PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में बीते दिन पंजाब किंग्स को पराजित कर दिया. इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी फायदा पहुंचा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Delhi's victory gave RCB a huge advantage reaching the top-2 became more easier

PBKS vs DC: दिल्ली की जीत से आरसीबी को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंचना हुआ और भी आसान Photograph: (X)

PBKS vs DC: आईपीएल 2025 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. इस मैच को दिल्ली की टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया. मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले खेलते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में कैपिटल्स ने तीन गेंदें रहते 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की. उनकी जीत से आरसीबी को फायदा पहुंचा है. इस टीम का अब टॉप-2 में पहुंचना और भी आसान हो गया है. 

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार जीत

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा आखिर में शशांक सिंह ने भी 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रन जड़ दिए. 

दिल्ली की गेंदबाजी की अगर बात करें तो लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए DC के लिए केएल राहुल (35) और फाफ डुप्लेसिस (23) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. इन दोनों के बाद करुण नायर ने 27 बॉल पर 44 रन ठोके. समीर रिज्वी ने 25 गेंदों पर 58 रन बना अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी के लिए आई खुशखबरी, जोश हेजलवुड की प्लेऑफ से पहले टीम में एंट्री

अंक तालिका का ऐसा है समीकरण

पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के 14 मैचों में 7 जीत व 6 हार समेत कुल 15 अंक हो गए हैं. उनका एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा था. यह टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दूसरी तरफ हार के बाद पंजाब के 13 मैचों में 8 जीत व चार हार के बाद 17 अंक हैं. इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. 

आरसीबी के पास शानदार मौका

दिल्ली कैपिटल्स की जीत के बाद आरसीबी के टॉप-2 में जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इस टीम को लखनऊ के खिलाफ अगला मुकाबला जीतना होगा. साथ ही उन्हें मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा GT vs CSK मैच

IPL 2025 ipl rcb pbks-vs-dc dc-vs-pbks delhi-capitals indian premier league Sameer Rizvi
      
Advertisment