IPL 2025: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतर रही चेन्नई और गुजरात जीत के साथ ही लीग स्टेज को खत्म करना चाहेंगी. तो आइए इस अहम मुकाबले से पहले बताते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर किसे मिली मदद?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां छक्के-चौकों की खूब बारिश होती है, जो इस बात का प्रमाण है कि इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद रहती है. इस पिच पर काफी उछाल मिलता है, जिसके कारण बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना आसान हो जाता है.
इस मैदान पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच धीमी होने लगती है, जिससे गेंदबाजों को हावी होने का मौका मिल जाता है. इस मैदान पर खास तौर से नई गेंद तेज गेंदबाजों को विकेट लेने की संभावना ज्यादा रहती है. इस मैदान पर अक्सर देखा गया है कि हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ है. ऐसे में साफ है कि दोनों टीमों के बल्लेबाजों के पास हवाई फायर करने का खूब मिलेंगे.
कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
अहमदाबाद में रविवार को बारिश की संभावना नहीं है, जो क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. अहमदाबाद के वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो तापमान 40 से 30 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 30% रही.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कु 41 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मैच जीते हैं, जबकि चेजिंग टीम ने 21 मैच जीते हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है, जहां GT ने 22 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 13 मैच में उसे जीत और 9 मुकाबलों में हार मिली है. वहीं, दूसरी तरफ CSK ने इस मैदान पर अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच हारे हैं और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली को हराकर टॉप-2 में कब्जा जमाना चाहेगी श्रेयस अय्यर की पंजाब, PBKS vs DC में होगा असली जंग
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पर्पल कैप पर कब्जा जमा सकता है ये गेंदबाज, GT, RCB और PBKS का नहीं इस टीम का है हिस्सा