IPL 2025: पिछले कुछ समय से जोश हेजलवुड काफी चर्चाओं में थे. आरसीबी के स्टार गेंदबाज के दुबारा आईपीएल 2025 में लौटने को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. हालांकि अब उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी भारत लौट आए हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ज्वॉइन कर लिया है. इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी साझा की.
जोश हेजलवुड की वापसी
जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में आरसीबी की गेंदबाजी की धुरी रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर इस टीम को आईपीएल 2025 में कई मुकाबले जिताए हैं. टूर्नामेंट के बीच में हेजलवुड को इंजरी का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद वह अपने वतन लौट गए थे. हालांकि लंबे कद के तेज गेंदबाज अब रिकवर कर चुके हैं. बीते 24 मई की शाम 34 वर्षीय खिलाड़ी अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी का दुबारा हिस्सा बन गए.
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: राहुल-नायर के बाद समीर रिजवी का धमाल, दिल्ली ने पंजाब को हराकर IPL 2025 में अपना सफर किया खत्म
अटकलों पर लगा विराम
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से जोश हेजलवुड को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में दुबारा नहीं खेलेंगे.
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि हेजलवुड वापस इस लीग के बचे हुए मुकाबले खेलने के लिए लौटेंगे. ये रिपोर्ट सच हुआ. राइट आर्म फास्ट बॉलर आरसीबी के बाकी मैचों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस खबर ने तमाम आरसीबी प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी ला दी होगी.
इस दिन खेलते हुए दिखेंगे
आरसीबी अपना अगला मुकाबला 27 मई को खेलने वाली है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगी. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करने वाला है. आगामी मुकाबले में एक बार फिर जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर-जोश इंगलिश के बाद स्टोयनिस का धमाल, पंजाब ने दिल्ली को दिया 207 रनों का लक्ष्य