PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर-जोश इंगलिश के बाद स्टोयनिस का धमाल, पंजाब ने दिल्ली को दिया 207 रनों का लक्ष्य

PBKS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 66वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब ने दिल्ली को जीत के लिए 207 रनों का लक्ष्य दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PBKS vs DC IPL 2025

PBKS vs DC: श्रेयस अय्यर-जोश इंगलिश के बाद स्टोयनिस का धमाल (Image Source- Social Media )

PBKS vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 66वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 8 विकेट पर 206 रन बनाया है. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली. जोश इंगलिस ने 32 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट चटकाया. विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. जबकि मुकेश कुमार को 1 सफलता मिली.

Advertisment

जोश इंगलिश ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 8 रन के स्कोर पर ही प्रियांश आर्या के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. मुस्तफिजुर रहमान ने 6 रन के निजी स्कोर पर प्रियांश को चलता किया. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर विप्रज निगम ने जोश इंगलिस को पवेलियन भेजा. जोश इंगलिस ने 12 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली.

इसके बाद 18 गेंद पर 28 रन बनाकर प्रभसिमरन सिंह विप्रज निगम का शिकार बने. फिर श्रेयस अय्यर ने नेहल वढेरा के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर मुकेश कुमार ने नेहल वढेरा को आउट किया. नेहल 16 गेंद पर 16 रन बनाए. वहीं शशांक सिंह आज कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

इसके बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. उन्हें कुलदीप यादव ने चलता किया. अय्यर ने 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आखिरी में मार्कस स्टोयनिस एक शानदार पारी खेलकर नाबाद लौटे. स्टोयनिस 16 गेंद पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.

पंजाब किंग्स प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill Record: शुभमन गिल बने 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान, नंबर-1 पर काबिज है सबसे बड़ा दिग्गज

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पर्पल कैप पर कब्जा जमा सकता है ये गेंदबाज, GT, RCB और PBKS का नहीं इस टीम का है हिस्सा

marcus stoinis ipl-news-in-hindi indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग 2025 pbks-vs-dc josh inglis shreyas-iyer IPL 2025
      
Advertisment