Advertisment

मांकड़ रन आउट पर बोले पूर्व टीम इंडिया के गेंदबाज श्रीनाथ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मैच रेफरी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का मानना है कि अगर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज क्रीज से छोड़ देता है तो वह खेल भावना का पालन नहीं कर रहा है

author-image
Ankit Pramod
New Update
IPL

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का मानना है कि अगर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज क्रीज से छोड़ देता है तो वह खेल भावना का पालन नहीं कर रहा है और ऐसे में रन आउट होने पर उसे सहानुभूति नहीं बटोरनी चाहिए. भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में जोस बटलर को क्रीज से काफी आगे निकलने पर रन आउट करके विवाद खड़ा कर दिया था.

ये भी पढ़ें: नेट्स में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला, देखें वीडियो

इस मामले में गेंदबाज की भूमिका पर सवाल उठाये गये. लेकिन श्रीनाथ का मानना है कि अगर बल्लेबाज इस तरह से रन आउट होता है तो इसमें गेंदबाजी की गलती नहीं होती है. श्रीनाथ ने अश्विन से उनके यूट्यूब कार्यक्रम ‘डीआरएस विद ऐस’ में कहा, ‘‘गेंदबाज का ध्यान बल्लेबाज पर केंद्रित रहता है. एक बल्लेबाज के लिये (नॉन स्ट्राइकर छोर पर) गेंद छूटने से पहले तक अपनी क्रीज पर बने रहना बड़ी बात नहीं है क्योंकि वह बल्लेबाजी नहीं कर रहा होता है और वह कुछ सोच भी नहीं रहा होता है

ये भी पढ़ें: IPL में अमित मिश्रा हैं सबसे बड़े गेम चेंजर, पढ़िए आंकड़े

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि इस तरह के रन आउट करने से गेंदबाज खेल भावना का उल्लंघन करता है और वह अश्विन को ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे अश्विन इस साल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे. श्रीनाथ ने कहा, ‘‘बल्लेबाज को क्रीज नहीं छोड़नी चाहिए और गेंदबाज को केवल गेंदबाजी और जिस बल्लेबाज के लिये वह गेंद कर रहा है उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: जैम्पा को चहल के कवर और स्पिन विकल्प को बढ़ाने के लिए लाया गया है : हेसन

अगर बल्लेबाज अनुचित फायदा उठा रहा है और उसे रन आउट किया जाता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. मेरे हिसाब से यह सही है. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि नियमों में साफ कहा गया है कि बल्लेबाज को गेंद छूटने से पहले क्रीज के अंदर रहना चाहिए. श्रीनाथ ने कहा, ‘‘सहानुभूति के बारे में नहीं सोचें. इससे खेल भावना को नहीं जोड़े. खेल भावना नॉन स्ट्राइकर से जुड़ी होती है. वह क्रीज से बाहर नहीं निकल सकता, अगर वह ऐसा कर रहा है तो क्या वह खेल भावना का उल्लंघन नहीं कर रहा है. मेरा मानना है कि बल्लेबाज को क्रीज पर बने रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : UAE की तीन सरकारों के बीच फंसा IPL का शेड्यूल, जानिए अपडेट

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज अगर क्रीज से बाहर निकलता है तो अनुचित लाभ उठा रहा है और करीबी मैचों में इसका परिणाम पर प्रभाव पड़ सकता है, उन्होंने कहा भले ही बल्लेबाज अनजाने में क्रीज पर छोड़ देता है और ऐसा मैच की अंतिम गेंद पर होता है जहां बल्लेबाज गेंद छूटने से पहले ही तीन फुट आगे निकल जाता है तो यह इसका परिणाम अनुचित होगा किसी एक टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. मैं यहां संतुलन देखना पसंद करूंगा

Source : Bhasha

Circket javagal srinath ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment