जैम्पा को चहल के कवर और स्पिन विकल्प को बढ़ाने के लिए लाया गया है : हेसन

यल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद एडम जैम्पा को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Mike Hesson

माइक हेसन( Photo Credit : फाइल फोटो)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद एडम जैम्पा को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. रिचर्डसन ने बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल (IPL) से नाम वापस लिया है. टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने केन की जगह जैम्पा  को लाने का मकसद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कवर तैयार करना और टीम की स्पिन ताकत को बढ़ाना बताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः VIDEO : IPL 2020 में धमाका करने के लिए तैयार हुए एबी डिविलियर्स

हेसन ने कहा, "इस आईपीएल में केन हमारे साथ नहीं होंगे इस बात से हम निराश हैं. वह इस समय अपने खेल के शीर्ष पर हैं. हालांकि जैसे ही हमें पता चला कि केन और निकी का बच्चा आईपीएल के दौरान हो सकता है तो यह उनका लिए अच्छा समय है, और हम पूरी तरह से उनका साथ देंगे. उन्होंने कहा, "यूएई की स्थिति को लेकर जब हम अपनी टीम को देखते हैं तो, हमें लगा कि हमें टीम में एक और अच्छा लेग स्पिनर एडम जैम्पा  के रूप में शामिल करना चाहिए जो चहल का कवर हो और अगर स्थिति स्पिनरों की मददगार होती है तो हमें एक और विकल्प मुहैया कराए.

यह भी पढ़ें ः IPL 13 : बेन स्‍टोक्‍स ने बढ़ाई राजस्‍थान रॉयल्‍स की मुश्‍किल, जानिए क्‍यों

केन और जैम्पा  इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड में हैं. दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैचों और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है कोविड-19 के कारण इस बार का आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है. इस बार कोहली की कोशिश होगी कि वो आईपीएल का खिताब जीतकर ही भारत लौटे क्योंकि अभी तक कोहली की आरसीबी एक बार भी टाइटल नहीं जीत पाई हैं. कोहली की कप्तानी में टीम 2016 के फाइनल तक पहुंची थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें हरा दिया था.

Source : IANS

ipl royal-challengers-bangalore
      
Advertisment