/newsnation/media/media_files/2025/05/25/CjtnVSPeJtgHUUCGFTx7.jpg)
It became impossible for Virat Kohli to win the Orange Cap in ipl 2025 sai sudarshan is on the top Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक होता जा रहा है. जब सीजन शुरू हुआ था, तब ऐसा लगा कि विराट कोहली अपने आईपीएल करियर की तीसरी ऑरेन्ज कैप जीत लेंगे, मगर अब ऐसा होता मुश्किल लग रहा है. आइए आपको बताते हैं कि फिलहाल ऑरेन्ज कैप किसके पास है और विराट कोहली नंबर-1 बल्लेबाज से कितने रन दूर हैं.
साई सुदर्शन के पास है ऑरेन्ज कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में साई सुदर्शन ने 28 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 41 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत उन्होंने ऑरेन्ज कैप पर शिकंजा और मजबूत कर लिया है. आंकड़ों पर गौर करें, तो साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 14 लीग मैच खेले हैं, जिसमें 52.23 के औसत और 155.38 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं. इस दौरान सुदर्शन ने 78 चौके लगाए हैं और 20 छक्के जड़े हैं.
विराट कोहली पिछड़ गए
IPL 2025 में विराट कोहली ने शुरुआत तो बल्ले से अच्छे अंदाज से की थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा है. इससे ना केवल वह टीम की जीत में योगदान देने में असमर्थ हो रहे हैं बल्कि ऑरेन्ज कैप की रेस में भी पिछड़ते जा रहे हैं. कोहली ने अब तक 12 पारियों में 60.89 के औसत और 145.36 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर हैं.
टॉप-5 में ये नाम हैं शामिल
ऑरेन्ज कैप की रेस में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 14 मुकाबलों में 54 के औसत और 156.39 की स्ट्राइक रेट से 649 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 170.47 की स्ट्राइक रेट और 72.88 के औसत से 583 रन बनाए हैं. चौथे नंबर मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 560 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं और उन्होंने 559 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: GT की हार से दिलचस्प हुई टॉप-2 की जंग, आरसीबी, पंजाब, मुंबई सबके पास मौका, समीकरण में समझें पूरी बात
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: गौतम गंभीर नहीं, इस दिग्गज के इशारे पर शुभमन गिल को मिली कप्तानी, सामने आ गया नाम