IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के
पंजाब और आरसीबी के लिए बना मौका
CSK के हाथों गुजरात टाइटंस को मिली हार के बाद टॉप-4 में पहुंची बाकी की 3 टीमें यकीनन काफी खुश होंगी, क्योंकि उनके पास टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है. समीकरण की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने अगर PBKS vs MI मैच में जीत दर्ज की, तो पंजाब के पास 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी. RCB को अपना आखिरी लीग मैच LSG के साथ खेलना है, यदि आरसीबी उस मैच को जीत लेती है, तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में फिनिश कर सकती है.
मुंबई इंडियंस भी टॉप-2 में पहुंच सकती है
मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले हैं और 8 मैचों में जीत दर्ज की है और उसके पास फिलहाल 16 अंक हैं. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि मुंबई के लिए टॉप-2 में पहुंचना असंभव है. मगर, अब गुजरात की हार से मुंबई को फायदा होता दिख रहा है. दरअसल, MI का नेट रन रेट काफी अच्छा है. ऐसे में यदि मुंबई अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को हरा देती है, तो उसके पास 18 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंचने का मौका है.
गुजरात टाइटंस के पास तो अभी भी है मौका
गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. अब लीग स्टेज के आखिर में टीम की लय गड़बड़ाती दिख रही है. गुजरात ने अब तक 14 लीग मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैचों में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. GT ने बैक टू बैक पिछले 2 मैच गंवाए हैं. मगर, अभी भी ये टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है और उसके पास टॉप-2 में बने रहने का मौका है. मगर, इसके लिए GT को बाकी की तीनों टीमों के लास्ट लीग मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.