IPL 2025: GT की हार से दिलचस्प हुई टॉप-2 की जंग, आरसीबी, पंजाब, मुंबई सबके पास मौका, समीकरण में समझें पूरी बात

IPL 2025: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की टीमें तो कंफर्म हैं, लेकिन CSK के हाथों गुजरात टाइटंस को मिली हार ने टॉप-2 की जंग को रोमांचक बना दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt defeat makes the race for top-2 interesting Mumbai Indians rcb and Punjab kings have big chance

gt defeat makes the race for top-2 interesting Mumbai Indians rcb and Punjab kings have big chance Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 

Advertisment

 

पंजाब और आरसीबी के लिए बना मौका

CSK के हाथों गुजरात टाइटंस को मिली हार के बाद टॉप-4 में पहुंची बाकी की 3 टीमें यकीनन काफी खुश होंगी, क्योंकि उनके पास टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है. समीकरण की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने अगर PBKS vs MI मैच में जीत दर्ज की, तो पंजाब के पास 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी. RCB को अपना आखिरी लीग मैच LSG के साथ खेलना है, यदि आरसीबी उस मैच को जीत लेती है, तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप-2 में फिनिश कर सकती है. 

मुंबई इंडियंस भी टॉप-2 में पहुंच सकती है

मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले हैं और 8 मैचों में जीत दर्ज की है और उसके पास फिलहाल 16 अंक हैं. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि मुंबई के लिए टॉप-2 में पहुंचना असंभव है. मगर, अब गुजरात की हार से मुंबई को फायदा होता दिख रहा है. दरअसल, MI का नेट रन रेट काफी अच्छा है. ऐसे में यदि मुंबई अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को हरा देती है, तो उसके पास 18 अंकों के साथ टॉप-2 में पहुंचने का मौका है.

गुजरात टाइटंस के पास तो अभी भी है मौका

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई. अब लीग स्टेज के आखिर में टीम की लय गड़बड़ाती दिख रही है. गुजरात ने अब तक 14 लीग मैच खेले हैं, जिसमें 9 मैचों में जीत मिली है और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. GT ने बैक टू बैक पिछले 2 मैच गंवाए हैं. मगर, अभी भी ये टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है और उसके पास टॉप-2 में बने रहने का मौका है. मगर, इसके लिए GT को बाकी की तीनों टीमों के लास्ट लीग मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा.

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 आईपीएल ipl updates in hindi ipl-news-in-hindi Indian Premier League 2025 indian premier league ipl IPL 2025
      
Advertisment