दिल्ली कैपिटल्स को एक और तगड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज IPL से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं, पहले अमित मिश्रा बाहर हुए उसके बाद पंत को एक हफ्ते का आराम दिया है जबकि अब तेज गेंदबाज आईपीएल से बाहर हो गए हैं

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Delhi Capitals

आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) पसलियों में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को यह जानकारी दी.  32 साल का अनुभवी ईशांत शर्मा  मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सात मैचों में से सिर्फ एक में खेला.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स का मैच क्‍या फिक्‍स था! इसलिए उठने लगे सवाल 

अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में उन्होंने 26 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने बयान में कहा, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने सात अक्टूबर 2020 को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा चोट के कारण बाहर हो गए थे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी एक हफ्ते के लिए मैच नहीं खेलने वाले है. बता दें कि आईपीएल में अभी तक मिश्ल मार्श, अमित मिश्रा अली खान और भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी इतने दिनों के लिए बाहर

फ्रेंचाइजी ने कहा इसके बाद की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी बायीं पसलियों में चोट है. दुर्भाग्य से इस चोट के कारण वह आईपीएल के बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं. ईशांत ने भारत की ओर से 97 टेस्ट, 80 एकदिवसीय और 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों के दौरान उनके भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने की उम्मीद है. इस तेज गेंदबाज का हालांकि इस सीरीज में खेलना उनके रिहैबिलिटेशन पर निर्भर करेगा.

Source : Bhasha

ipl-2020 delhi-capitals Ishant Sharma Stats
      
Advertisment