Ishan Kishan: सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त मिली. बीते दिन खेले गए इस मैच में उनके बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया. ईशान किशन तीन गेंदों पर 2 रन बनाकर चलते बने. पिछली 6 पारियों में उनका स्कोर क्रमश: 0, 2, 2, 17, 9 और 2 रहा है.
वह बार बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं. ईशान आते ही बड़े शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा रहे हैं. इसके चलते SRH को काफी नुकसान हो रहा है. अंक तालिका में यह टीम इस समय नौवें पायदान पर मौजूद है. उनके 7 मैचों में दो जीत व 5 हार समेत केवल 4 ही अंक हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में एक पारी के दौरान लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कोई नहीं तोड़ पाया कई साल पुराना रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी मैच के बाद धोनी से टिप्स लेते थे डेवाल्ड ब्रेविस, अब CSK दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे शेयर