IPL में कोहली क्यों है 'विराट', देखिए आंकड़े

विराट कोहली के लिए इस बार का आईपीएल काफी खास होगा क्योंकि वो अपनी कप्तानी से एक बार भी ट्रॉफी को जीत नहीं पाए हैं.साल 2016 में कोहली ने चार शतक लगाए और 973 बनाए थे. आईपीएल में कोहली इतने विराट क्यों हैं ये आकंड़े खुद बता देते हैं

विराट कोहली के लिए इस बार का आईपीएल काफी खास होगा क्योंकि वो अपनी कप्तानी से एक बार भी ट्रॉफी को जीत नहीं पाए हैं.साल 2016 में कोहली ने चार शतक लगाए और 973 बनाए थे. आईपीएल में कोहली इतने विराट क्यों हैं ये आकंड़े खुद बता देते हैं

author-image
Ankit Pramod
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली( Photo Credit : फाइल फोटो)

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए इस बार का आईपीएल (IPL) काफी खास होगा क्योंकि वो अपनी कप्तानी से एक बार भी ट्रॉफी को जीत नहीं पाए हैं. विराट कोहली भले भी कप्तानी से आईपीएल में कुछ खास कमाल नहीं पाए हैं लेकिन बल्ले ने उन्होंने हमेशा गेंदबाजों को घुटने टकने पर मजबूर कर दिया है. विराट कोहली आईपीएल इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो पिछले 12 सीजन से एक टीम के साथ जुड़े हुए हैं. साल 2008 में कोहली को आरसीबी (RCB) ने अपनी टीम में शामिल किया था. शुरुआती कुछ सीरज खराब जाने के बाद विराट कोहली ने जबरदस्त वापसी की. साल 2016 में कोहली ने चार शतक लगाए और 973 बनाए थे. आईपीएल में कोहली इतने विराट क्यों हैं ये आकंड़े खुद बता देते हैं

ये भी पढ़ें: विराट कोहली से किया चहल ने मजाक, बोली ये बड़ी बात

मैच177
रन5412
औसत37.84
100/5005/36
सर्वाधिक113
Advertisment

साल 2013 में विराट कोहली को टीम के कप्तानी सौंप दी गई. आईपीएल इतिहास में विराट कोहली सिर्फ एक ही बार फाइनल में पहुंचे हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.  2015 में विराट टीम को प्लेऑफ तक ले गए थे. इसके अलावा आरसीबी 2013, 2014, 2017, 2018 और 2019 में लीग राउंड से ही बाहर हो गई थी. जितने कोहली बल्ले से विराट हैं लेकिन उसके उल्ट उनकी कप्तानी का हर एक चाल गलत साबित होती है.

मैच110
जीत49
हार55
टाई02
नतीजा नहीं04

ये भी पढ़ें: IPL डोपिंग के लिए BCCI और NADA ने बनाया मास्टर प्लान

खैर, यूएई में होने वाल है इस आईपीएल के लिए सभी टीमों से कमर कस ली है. विराट कोहली की इस बार कोशिश होगी की बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन कर टीम के जीत के सूखे को खत्म करें. अब देखना होगा कि विराट कोहली की टीम आईपीएल सीजन 13 में नई इबारत लिखती है या फिर पुराना इतिहास दोहराया जाता है.

Source : Sports Desk

rcb Virat Kohli Dream 11 IPL
Advertisment