IPL Records: आईपीएल के पहले मैच में हुआ था कुछ ऐसा, जिसे देख सब रह गए थे हैरान!

IPL Records: 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले मैच में कुछ ऐसा हुआ था, जिसे IPL के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। एक खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग से सबको चौंका दिया था. आइए जाने वो खिलाड़ी कौन था.

IPL Records: 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले मैच में कुछ ऐसा हुआ था, जिसे IPL के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। एक खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग से सबको चौंका दिया था. आइए जाने वो खिलाड़ी कौन था.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL Records first ipl century brendon mccullum historic knock 2008

IPL Records: आईपीएल के पहले मैच में हुआ था कुछ ऐसा, जिसे देख सब रह गए थे हैरान! Photograph: (Social Media)

IPL Records: जब 2008 में  IPL की शुरुआत हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह टूर्नामेंट क्रिकेट की दुनिया में इतना तहलका मचा देगा. 2008 में शुरू हुआ IPL आज दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन चुका है. जब इसकी शुरुआत हुई थी, तो पहले ही मैच में कुछ ऐसा हुआ था, जिसे लोग आज भी याद करते हैं. आइए जानें पहले मैच में क्या हुआ था.

Advertisment

IPL का पहला मैच

18 अप्रैल 2008 को भारतीय क्रिकेट का एक ऐतिहासिक दिन था. उस दिन बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL का पहला मैच खेला गया. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मे खेला गया था. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन यह फैसला उनके लिए सही साबित नहीं हुआ.

कोलकाता की टीम में ब्रेंडन मैक्कुलम और सौरव गांगुली के रुप मे ओपनिंग करने के लिए मैदान पर  उतरे. दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरूआत दिलाई महज 4 ओवर में ही टीम ने 50 रन पूरे कर लिए. गांगुली और रिकी पोंटिंग के विकेट गिरने के बाद भी मैक्कुलम ने रन बनाने की रफ्तार को कम नहीं होने दिया.

ब्रेंडन मैक्कुलम का तूफानी सतक

ब्रेंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए. इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे. ब्रेंडन मैक्कुलम ने सिर्फ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था और IPL के इतिहास में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. इस पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की.

मैक्कुलम ने जिस अंदाज मे बल्लेबाजी की थी, ऐसी बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. मैक्कुलम की इस बैटिंग ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि IPL और T20 मे बल्लेबाजी का एक नया ट्रेंड सेट किया था.  मैक्कुलम की इस पारी को आज भी IPL इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक माना जाता है. 

कोलकाता की हुई थी जीत

ब्रेंडन मैक्कुलम की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जबाब मे बैंगलोर की टीम यह लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही थी. कोलकाता ने यह मैच जीतकर IPL के पहले सीजन में पहला सतक और पहले मैच की जीत का रिकार्ड भी अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है IPL में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: शिखर धवन IPL 2025 में करेंगे वापसी? खुद 'गब्बर' ने दिया बयान

.

 

 

 

 

ipl-news ipl records IPL news in hindi hindi hindi ipl news IPL NEWS HINDI ipl records in hindi ipl records hindi ipl records news india ipl news ipl news in english
      
Advertisment