/newsnation/media/media_files/2025/11/20/ipl-record-do-you-know-who-is-the-foreign-cricketer-who-has-won-3-orange-caps-in-indian-premier-league-2025-11-20-19-34-14.jpg)
IPL Record Do you know who is the foreign cricketer who has won 3 Orange Caps in indian premier league
IPL Record: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. हर किसी की नजरें अपकमिंग मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई हैं, जहां 77 खिलाड़ी बिक सकते हैं. इस बीच क्रिकेट के गलियारों में लगातार आईपीएल की ही चर्चा है. इस बीच आइए आपको आईपीएल के एक रोचक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेन्ज कैप किसने जीती है? अगर आपके मन में विराट कोहली का नाम आ रहा है, तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि ये खिलाड़ी कोई भारतीय नहीं बल्कि विदेशी है. तो आइए आपको इस क्रिकेटर के बारे में बताते हैं, जिसने 3 ऑरेन्ज कैप जीती हैं.
डेविड वॉर्नर के नाम है ये महारिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में 3 बार ऑरेंज कैप पर जीतने वाला क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर लीग में धमाल मचाया और भारतीय फैंस को अपना दीवाना बनाया. वॉर्नर ने साल 2015 के संस्करण में पहली बार ऑरेंज कैप अपने नाम की, इस सीजन में उन्होंने 562 रन बनाए. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने सबसे ज्यादा 641 रन बनाए. फिर साल 2019 में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: इन 3 फ्रेंचाइजियों के निशाने पर होंगे रचिन रवींद्र, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली
ऐसा है डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर
डेविड वॉर्नर का आईपीएल करियर शानदार रहा है, वह लीग के सबसे असरदार विदेशी बल्लेबाज रहे हैं. साल 2009 से लेकर 2024 तक वह आईपीएल में सक्रिय रहे. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के लिए 184 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 40 की औसत से 6565 रन बनाए. वॉर्नर के खाते में 4 शतक और 62 अर्धशतक भी हैं. इतना ही नहीं साल 2016 में उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराईजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बनाया.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: CSK से MI तक, जानिए किस टीम के कप्तान को मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us