"बदलाव जरूरी है", CSK के हेडकोच ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, ऑक्शन में ही कर लिया तय?

IPL 2026 MS Dhoni: आईपीएल 2026 ऑक्शन टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी के विकल्प ढूंढे. उन्होंने संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर 18 करोड़ का दांव खेला.

IPL 2026 MS Dhoni: आईपीएल 2026 ऑक्शन टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी के विकल्प ढूंढे. उन्होंने संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर 18 करोड़ का दांव खेला.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
"बदलाव जरूरी है", CSK के हेडकोच ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, ऑक्शन में ही कर लिया तय?

"बदलाव जरूरी है", CSK के हेडकोच ने दिए एमएस धोनी के संन्यास के संकेत, ऑक्शन में ही कर लिया तय?

IPL 2026 MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2026 आखिरी सीजन हो सकता है. फ्रेंचाईजी के हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग ने इसको लेकर ठोस संकेत दे दिया है. इतना ही नहीं ऑक्शन टेबल पर चेन्नई की बदली हुई रणनीति भी इस बात का अंदेशा पैदा कर रही है कि 19वें संस्करण में माही की विदाई लगभग पक्की है. 2008 से धोनी सीएसके के साथ जुड़े हुए हैं ऐसे में उनका जाना फैंस और फ्रेंचाईजी के लिए भावुक क्षण होने वाला है. 

Advertisment

CSK ने ढूंढे एमएस धोनी के विकल्प 

आईपीएल 2026 ऑक्शन टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी के विकल्प ढूंढे. उन्होंने संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर 18 करोड़ का दांव खेला. उन्हें माही की जगह लेने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा सकता है. उनके अलावा चेन्नई ने कार्तिक शर्मा पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक बन गए. विकेटकीपर के विकल्प के रूप में ऊर्विल पटेल भी सीएसके का हिस्सा हैं, उन्होंने पिछले सीजन ही दमदार बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी. 

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: नीलामी के 40% पैसे ले गए ये 5 खिलाड़ी, एक ने अनसोल्ड होने के बाद की बंपर कमाई

स्टीफन फ्लेमिंग ने भी दिया बयान 

ऑक्शन के दौरान हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग से चेन्नई सुपर किंग्स की बदली हुई रणनीति को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने स्वीकारा कि अब एमएस धोनी आगे बढ़ेंगे ऐसे में उनके विकल्प तैयार करने पर जोर दिया गया. फ्लेमिंग का मानना है कि संजू इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी हैं और विकेट के पीके माही की जिम्मेदारी को बखूबी पूरा कर सकेंगे. हेडकोच ने कहा, 

"हम कभी-कभी अपने पुराने सिद्धांतों पर टिके रहते हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि बदलाव जरूरी है." 

एमएस धोनी ने भी दिए थे संन्यास के संकेत 

आईपीएल 2025 के समापन के बाद एमएस धोनी ने भी संन्यास के संकेत दे दिए थे. 44 साल के हो चुके माही ने कहा था कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में है. उन्होंने तब संन्यास का ऐलान नहीं किया था, लेकिन यह भी कहा था कि वह अगला सीजन खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है. आगे आने वाले दिनों में इस पर तस्वीर और साफ होती हुई नजर आएगी.  

यह भी पढ़ें - IPL 2026: धोनी अपनी टीम के इन 5 युवा प्लेयर्स पर रखेंगे नजर, CSK ने करोड़ों किए हैं खर्च

MS Dhoni
Advertisment