/newsnation/media/media_files/2025/11/17/ipl-2026-kkr-and-dc-are-looking-to-buy-matheesha-pathirana-in-mini-auction-who-released-by-csk-2025-11-17-14-24-17.jpg)
IPL 2026 KKR and DC are looking to buy Matheesha Pathirana in mini auction who released by csk
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी हैं और सभी टीमों ने मिलकर कई खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 22 साल के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को ऑक्शन में उतारा है. उसे लेकर खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स इस तेज गेंदबाज को खरीदने में काफी इंट्रेस्टेट है.
CSK ने मथीशा पथिराना को किया रिलीज
IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स बदलाव की ओर देख रही है. इसी वजह से फ्रेंचाइजी ने पहले तो संजू सैमसन को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा और फिर रिटेंशन के दौरान 13 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. CSK द्वारा रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट में मथीशा पथिराना का भी नाम है. पथिराना ने पिछले सीजन चेन्नई के लिए 12 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 32.62 के औसत से 13 विकेट भी निकाले थे.
KKR और DC की पथिराना पर हैं नजरें
आईपीएल 2026 में वैसे तो कई धारदार तेज गेंदबाज नीलामी में शामिल होने वाले हैं, जिनपर टीमों की नजर होगी. मगर, इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स 22 साल के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना, जिन्हें बेबी मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है, उसे खरीदना चाहती हैं.
KKR and Delhi Capitals are interested in Matheesha Pathirana for IPL 2026. (Revsportz). pic.twitter.com/Rhfulfmfor
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 17, 2025
ये भी पढ़ें:IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में किया नए हेड कोच का ऐलान, जानिए कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह?
पथिराना का अब तक का आईपीएल करियर
श्रीलंकाई क्रिकेटर मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. तब से वह 3 सीजन तक इसी टीम का हिस्सा रहे. पथिराना ने 32 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.62 के औसत से 47 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.68 रही है.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A Viral Video: भारत-पाकिस्तान के मैच में ड्रामा! अंपायर से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us