IND A vs PAK A Viral Video: भारत-पाकिस्तान के मैच में ड्रामा! अंपायर से भिड़े भारतीय खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो

IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी अंपायर से बहस करते भी दिखे.

IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में रविवार को पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को हार मिली. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी अंपायर से बहस करते भी दिखे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind a vs pak a catch controversy during india vs Pakistan in asia-cup-rising-stars Jitesh sharma and Vaibhav suryavanshi reaction viral

ind a vs pak a catch controversy during india vs Pakistan in asia-cup-rising-stars Jitesh sharma and Vaibhav suryavanshi reaction viral

IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच दोहा में एक हाईवोल्टेज मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के हाथों भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मगर, इस मुकाबले के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि भारतीय खिलाड़ी किसी विकेट को लेकर अंपायर से बहस कर रहे हैं.

Advertisment

किस बात पर हुआ विवाद?

रविवार की रात दोहा में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच के 10वें ओवर की पहली गेंद पर सुयश शर्मा की गेंद को माज सादाकत का कैच नेहाल वढेरा ने लिया और गेंद के बाउंड्री पार जाने से पहले ही उसे अंदर फेंक दिया. नमन धीर ने एक रिले कैच पूरा किया.

टीवी रिप्ले में दिखा कि नेहाल ने गेंद को पकड़ तो लिया था और गेंद को हवा में फेंक दिया जिसे उनके साथी धीर ने लपक लिया था. कैच सही होने के बाद भी थर्ड अंपायर ने पाक बैटर को नॉट आउट करार दिया. उन्होंने तर्क दिया कि फील्डर बाउंड्री पार चला गया था इसलिए इसे नॉट आउट करार दिया.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी पारी, 5 चौके 3 छक्के लगाकर बनाए इतने रन

अंपायर से भिड़ गए खिलाड़ी

पाकिस्तानी बल्लेबाज माज सादाकत के कैच को लेकर बवाल देखते ही देखते काफी बढ़ गया. इधर भारतीय खिलाड़ियों के अनुसार माज आउट थे. कप्तान जितेश शर्मा के साथ सभी खिलाड़ी फील्ड अंपायर को घेर कर खड़े हो गए और उनसे लंबी बहस की. काफी देर तक मैच इसी वजह से रुका रहा.

मैदान के बाहर भारतीय कोच सुनील जोशी सहित भारत का पूरा कोचिंग स्टाफ मैच के बाकी अंपायर से बहस करते नजर आए. इस बीच कप्तान जितेश शर्मा और वैभव सूर्यवंशी सहित टीम के खिलाड़ियों का गुस्से वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में किया नए हेड कोच का ऐलान, जानिए कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह?

IND A vs PAK A Asia Cup Rising Stars 2025
Advertisment