/newsnation/media/media_files/2025/11/17/vaibhav-suryavanshi-2025-11-17-08-37-09.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi: ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. मगर, इस मैच में एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी बल्लेबाजी करके सभी का दिल जीता.
Vaibhav Suryavanshi ने खेली आतिशी पारी
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में एक के बाद एक तूफानी पारी खेल रहे हैं. वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी कमाल की बल्लेबाजी की, भले ही वह फिफ्टी पूरी करने में चूक गए, लेकिन उन्होंने 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
वैभव ने 28 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. वह भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे.
ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर बोल रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, 2 मैचों में ही बना दिए इतने रन
यूएई के खिलाफ लगाया था शतक
वैभव सूर्यवंशी ने ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. जब वह 42 गेंदों में 144 रनों की शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 15 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 342.86 का रहा. इमर्जिंग एशिया कप 2025 में वैभव ने अब तक 94.50 के औसत और 270 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान से हारा भारत
ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ जीता था. वहीं, दूसरा मैच पाकिस्तान के साथ खेला गया, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब सवाल उठता है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान से हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ है. अगर इंडिया ए टीम इस मैच को जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और हारने पर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: बेकार गई वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी, पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us