Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर बोल रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, 2 मैचों में ही बना दिए इतने रन

Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 2 मैचों में उन्होंने खूब रन बना दिए हैं.

Ruturaj Gaikwad: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और 2 मैचों में उन्होंने खूब रन बना दिए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ruturaj Gaikwad score century and then half century in ind a vs sa a unofficial odi series

Ruturaj Gaikwad score century and then half century in ind a vs sa a unofficial odi series

Ruturaj Gaikwad: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 3 अनऑफिशियल मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती 2 मैच भारत ने जीत लिए हैं और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस दौरान भारत की ओर से ओपनिंग कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार टीम के लिए रन जोड़ रहे हैं. वह लिस्ट ए में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं रनों की बारिश

भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने पहले वनडे मैच में 129 गेंदों पर 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 12 चौके लगाए थे. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 83 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली. 

गायकवाड़ के बल्ले से ये दोनों ही पारियां चेजिंग के दौरान आईं और दोनों ही पारियों ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. आपको बता दें, गायकवाड़ ने अब तक खेले गए 2 मैचों में 185 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 चौके लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: बेकार गई वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी, पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया

सीरीज में 2-0 से आगे हुई टीम इंडिया

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा मैच 9 विकेट से जीता है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Injury Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, क्या दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी?

Ruturaj Gaikwad
Advertisment