Shubman Gill Injury Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, क्या दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी?

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह अब टीम होटल में आराम कर रहे हैं, लेकिन 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की चोट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह अब टीम होटल में आराम कर रहे हैं, लेकिन 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

IND vs SA Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को रविवार (16 नवंबर) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उनकी गर्दन में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें शनिवार (15 नवंबर) शाम वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान गिल को आईसीयू में भी रखा गया, हालांकि उनकी स्थिति स्थिर बनी रही. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिल टीम होटल लौट आए हैं और अब आराम कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखेगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, गिल अब बिना किसी दिक्कत के अपनी गर्दन हिला पा रहे हैं और दर्द भी काफी कम हो गया है. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम चार से पांच दिन आराम करने की सलाह दी है.

Advertisment

सौरव गांगुली ने की मुलाकात

रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने लगभग 15 मिनट तक गिल से बातचीत की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली.

गुवाहाटी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

गिल की उपलब्धता को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. 22 नवंबर से गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला जाना है, लेकिन मेडिकल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय होगा कि वे मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं. कोच गौतम गंभीर ने भी कहा कि फिजियो उनकी स्थिति का आकलन कर रहे हैं और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

आपको बता दें कि पहले टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद गिल सिर्फ तीन गेंदें खेल पाए और फिर मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी अनुपस्थिति में उपकप्तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में टीम की कमान संभाली.

पहले टेस्ट में भारत की हार, अफ्रीका ने ली बढ़त

गिल के बाहर होने का असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी साफ दिखा. भारत 93 रन पर ऑल आउट हो गया और मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबला 30 रनों से जीत लिया. स्पिनर साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 8 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया.

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका अब 1-0 से आगे है. यह 2012 के बाद ईडन गार्डन्स में भारत की पहली हार भी रही. टीम मंगलवार (18 नवंबर) को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी, जहां अगले मैच से पहले गिल की फिटनेस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: कितनी तारीख को शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

ind-vs-sa Sports News Shubman Gill Sports News Hindi Shubman Gill injury update Latest Sports news in hindi IND vs SA Test Series Shubman Gill Discharged from Hospital
Advertisment