IND vs SA 2nd Test: कितनी तारीख को शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा.

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं कि दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 2nd test date and time

IND vs SA 2nd test date and time

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में अब सीरीज का दूसरा मैच भारत के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. ऐसे में मेजबान टीम पूरी ताकत से मैच जीतकर सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा.

Advertisment

कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कितनी तारीख को शुरू होगा दूसरा टेस्ट?

IND vs SA के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा, जो 26 नवंबर तक खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अपने ही बिछाए जाल में फंसी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से भारत को हराया

दूसरे टेस्ट की टाइमिंग में होगा बदलाव?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की टाइमिंग में बदलाव देखने को मिलने वाला है. अमूमन भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होते हैं. मगर, दूसरा टेस्ट 9 बजे शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 8.30 बजे मैदान पर आएंगे. असल में, गुवाहाटी में शाम जल्दी हो जाती है, इसीलिए मैच को आधे घंटे पहले शुरू करने का फैसला किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ओवर खेले जा सकें.

साउथ अफ्रीका के पास है सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND vs SA के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से मुकाबला जीत लिया. मैच में भारत को 124 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टर्निंग ट्रैक पर भारतीय टीम 93 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 30 रन से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें:"टेम्बा बवूमा को देखो", 124 रन चेज करने में फेल हुई टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने लगा दी बल्लेबाजों की क्लास

ind-vs-sa
Advertisment