IND A vs PAK A: बेकार गई वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी, पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया

IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है.

IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर एक शानदार जीत दर्ज कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND A vs PAK A pakistan beat india by 8 wickets in emerging asia cup 2025

IND A vs PAK A pakistan beat india by 8 wickets in emerging asia cup 2025

IND A vs PAK A: ACC मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. जहां, पाकिस्तान की टीम ने भारत को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में भारत की ओर से वैभव ने सबसे बड़ी 45 रनों की पारी खेली थी, जो बेकार गई, क्योंकि टीम इंडिया को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment

8 विकेट से जीता पाकिस्तान

भारत के दिए 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बड़ी ही आसानी से इसे हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज माज सदाकत ने 47 गेंदों पर 4 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 79 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई. पाकिस्तान ने महज 13वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: कोलकाता में भारत को हराने के बाद क्या बोले टेम्बा बावुमा? 15 साल बाद मिली जीत पर दिया ऐसा रिएक्शन

भारत ने दिया था 137 रनों का लक्ष्य

दोहा में पाकिस्तान के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. जहां, पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

इस दौरान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी वैभव सूर्यवंशी ने खेली, जो 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, नमन धिर दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 20 प्लस का स्कोर बनाया और वह 20 गेंद पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका और 19 ओवर में पूरी टीम 136 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान को 137 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill Injury Update: भारतीय कप्तान शुभमन गिल अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, क्या दूसरे टेस्ट में करेंगे वापसी?

IND A vs PAK A
Advertisment