Temba Bavuma: कोलकाता में भारत को हराने के बाद क्या बोले टेम्बा बावुमा? 15 साल बाद मिली जीत पर दिया ऐसा रिएक्शन

Temba Bavuma: कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. आइए जानते हैं इस जीत के बाद टेम्बा बावुमा ने क्या कहा.

Temba Bavuma: कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. आइए जानते हैं इस जीत के बाद टेम्बा बावुमा ने क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Temba Bavuma statemnet in hindi after winning kolkata test match against team india

Temba Bavuma statemnet in hindi after winning kolkata test match against team india

Temba Bavuma Statment: कोलकाता टेस्ट मैच में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 30 रनों से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. ये जीत अफ्रीकी टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि भारत को उन्होंने 15 साल में पहली बार उसके घर पर टेस्ट मैच में हराया है. तो आइए जानते हैं कि इस बड़ी जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्या-क्या कहा?

Advertisment

अपने गेंदबाजों की टेम्बा ने जमकर की तारीफ

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज भले ही कुछ खास न कर सके हो, लेकिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को दूसरी पारी में 93 रन पर ही समेट दिया.

ऐसे में मैच जीतने के बाद टेम्बा बावुमा ने कहा, 'बहुत रोमांचक रहा. आप इस तरह के मैचों का हिस्सा बनना चाहते हैं और जाहिर है नतीजे में जीत वाली साइड पर रहना चाहते हैं. मुझे लगता है कि हमने जितना हो सके, उतनी इस मैच अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश की.'

'सौभाग्य से चीजें काफी अच्छी रहीं. हमारे गेंदबाजों ने हमें मैच में वापस ला दिया लेकिन बॉश और मार्को के साथ हुई साझेदारी ने हमें थोड़ा प्रोत्साहन दिया कि हम आज सुबह थोड़ा बेहतर खेल सकें. यह उतनी जोरदार नहीं थी लेकिन हम साझेदारी करने में कामयाब रहे. हमने जितना हो सके मैच में बने रहने की कोशिश की. '

अपनी बल्लेबाजी पर भी बोले टेम्बा

कोलकाता टेस्ट जब साउथ अफ्रीका के हाथ से निकल रहा था, तब टेम्बा बावुमा ने 55 रनों की अहम पारी खेली और तब जाकर मेहमान टीम भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य रख सकी.

अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा, 'बल्लेबाजी के लिहाज से मैं अपनी टक्निक के साथ काफी कंफर्टेबल हूं और ट्रिगर वगैरह की चिंता नहीं करता. मुझे गेम की अच्छी समझ है. मैं भारत में अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से आया हूं. इन परिस्थितियों में मेरे रिकॉर्ड बहुत अच्छे नहीं हैं. इसलिए, इन परिस्थितियों को सीखने और उन छोटी-छोटी चीजों को लागू करने की मेरी कोशिशों से मैं टीम के लिए योगदान देता रहूं, यह मेरे उत्साह का एक हिस्सा है. सौभाग्य से मैंने कुछ पारियां खेली हैं, इसलिए मैं समझता हूं कि आपको थोड़े-बहुत बदलाव करते रहना पड़ता है और हम सभी को किस्मत की जरूरत होती है.'

22 नवंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद अब साउथ अफ्रीकी कप्तान दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी. आपको बता दें, दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Net Worth: टेम्बा बावुमा की नेट वर्थ कितनी है? बोर्ड से कितनी मिलती है इतनी सैलरी

Temba Bavuma
Advertisment