Temba Bavuma Net Worth: टेम्बा बावुमा की नेट वर्थ कितनी है? बोर्ड से कितनी मिलती है इतनी सैलरी

Temba Bavuma Net Worth: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का नाम इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितने करोड़ की है.

Temba Bavuma Net Worth: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का नाम इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं कि उनकी कुल नेट वर्थ कितने करोड़ की है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Temba Bavuma Net Worth in hindi know after kolkata test

Temba Bavuma Net Worth in hindi know after kolkata test

Temba Bavuma Net Worth: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को 15 साल बाद किसी टेस्ट मैच में हराया है. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम भले ही बल्ले से कुछ खास न कर सकी हो, लेकिन गेंद से कमाल दिखाया और भारत को धूल चटाई. इस जीत के बाद साइमन हार्मर को भले ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया हो, लेकिन सभी का दिल जीता टेम्बा बावुमा ने. बावुमा ने कमाल की कप्तानी की और जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दिया. इस तरह अफ्रीकी टीम की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर टेम्बा बावुमा के नाम की चर्चा है. तो आइए इस बीच जानते हैं कि बावुमा की कुल नेट वर्थ कितनी है.

Advertisment

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड 

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को बोर्ड की ओर से सालाना 80 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा बीसीसीआई की ही तरह साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को मैच फीस देता है. ऐसे में एक टेस्‍ट के लिए बावुमा को 3 लाख 60 हजार, वनडे के लिए 96 हजार और टी20 इंटरनेशनल के लिए 64 हजार रुपये मिलते हैं.

कमाई करने के कई हैं जरिए

टेम्बा बावुमा कुछ ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. मगर, मिली हुई जानकारी के अनुसार, वह स्पोर्ट्स फुटवियर ब्रांड न्यू बैलेंस के साथ जुड़े हुए हैं. टेम्बा बावुमा खुलानाथी प्रॉपर्टी ग्रुप के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इतना ही नहीं उन्होंने रियल एस्टेट में भी इनवेस्‍ट किया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी में कप्तान की तलाश में उतरेंगी ये 2 टीमें, एक के पर्स में है 64 करोड़ रुपये

टेम्बा बावुमा का कार कलेक्शन

बावुमा लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनके पास एक-दो नहीं बल्कि कई लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में ऑडी टीटी स्पोर्ट्स, मर्सिडीज और फोर्ड मस्टैंग जीटी समेत कई गाड़ियां शामिल हैं. ये सभी महंगी गाड़ियां हैं, जो बावुमा के कलेक्शन का हिस्सा हैं.

Temba Bavuma Net Worth

टेम्बा बावुमा कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. भले ही वह अब तक कैशरिच लीग का हिस्सा ना बन सके हो, लेकिन उनकी कमाई करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें, तो बावुमा की नेट वर्थ 40 करोड़ रुपये के करीब आंकी जाती है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: अपने ही बिछाए जाल में फंसी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से भारत को हराया

Temba Bavuma
Advertisment