IND vs SA: 'तुम हारने लायक ही हो', कोलकाता टेस्ट में भारत की हार पर वायरल हुआ माइकल वॉन का पोस्ट

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर माइकल वॉन का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर माइकल वॉन का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA kevin person post goes viral after team india losing kolkata test against south africa

IND vs SA kevin person post goes viral after team india losing kolkata test against south africa

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया. जहां, ईडन-गार्डन्स की टर्निंग पिच पर बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई और टीम इंडिया उस मैच को 30 रन से हार गई. भारत की हार के बाद से इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पिच को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

Advertisment

Michael Vaughan ने किया पोस्ट

ईडन-गार्डन्स की टर्निंग पिच पर भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही पिच पर चर्चा जारी है. जहां एक ओर गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि ये वैसी ही पिच थी, जैसी वह चाहते थे. वहीं, दूसरी ओर तमाम दिग्गज ईडन-गार्डन्स की पिच की निंदा कर रहे हैं.

इस बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी पिच पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'इस तरह की पिच तैयार करें और आप विश्व टेस्ट चैंपियन के खिलाफ हारने के लायक हैं... साउथ अफ्रीका की शानदार जीत.'

ये भी पढ़ें: IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में किया नए हेड कोच का ऐलान, जानिए कौन लेगा राहुल द्रविड़ की जगह?

गौतम गंभीर ने पिच पर क्या कहा?

6 साल बाद कोलकाता में टेस्ट मैच खेला गया, जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ पहुंची. मगर, टर्निंग पिच ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया, क्योंकि कोई भी टीम पारी में 200 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई. आखिर में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'विकेट में कोई कमी नहीं थी. अक्षर पटेल और टेंबा बवुमा ने रन बनाए. यदि आप 40 विकेट लेते हैं, तो तेज गेंदबाजों के भी कई विकेट होंगे. यह मानसिक दृढ़ता, तकनीक और धैर्य को चुनौती देने वाली पिच थी. यह बिल्कुल वैसी ही पिच थी, जिसकी हमें तलाश थी. क्यूरेटर ने हमारी बहुत मदद की. अगर आपके पास मजबूत डिफेंस है, तो सफलता मिल सकती है.'

ये भी पढ़ें:Harbhajan Singh: 'टेस्ट क्रिकेट के लिए मजाक है', हरभजन सिंह ने ईडन-गार्डन्स की पिच पर जताई नाराजगी

ind-vs-sa Michael Vaughan
Advertisment