IPL 2026: ये हैं वो 3 कारण, जिसके चलते रवींद्र जडेजा को ट्रेड करके टीम से अलग कर सकती है CSK

IPL 2026: आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते आईपीएल 2026 में CSK रवींद्र जडेजा को ट्रेड करने के बारे में सोच रही होगी.

IPL 2026: आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते आईपीएल 2026 में CSK रवींद्र जडेजा को ट्रेड करने के बारे में सोच रही होगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
cks why trade ravindra jadeja for sanju samson with rr knows three reasons

cks why trade ravindra jadeja for sanju samson with rr knows three reasons

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इससे पहले क्रिकेट के गलियारों में एक ट्रेड की चर्चा जोरों पर है. रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है, जिसके बदले वह राजस्थान रॉयल्स को रवींद्र जडेजा को देने के लिए तैयार है. हालांकि, अब तक फ्रेंचाइजी को ओर से इस मामले पर कोई अपडेट नहीं आई है. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते CSK अपने सीनियर प्लेयर जडेजा को ट्रेड करने के लिए तैयार हुई होगी.

Advertisment

संजू सैमसन को हर हाल में चाहती है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स डेस्पिरेटली संजू सैमसन को चाहती है, क्योंकि वह उन्हें अगले कप्तान के रूप में देख रही है. देखा जाए, तो अगर सीएसके संजू को साथ जोड़ने में सफल होती है, तो ये उसके लिए बड़े फायदे का सौदा होगा. संजू एक लोकल बॉय होंगे और वह विकेटकीपर-बल्लेबाज भी हैं. साथ ही साथ उनके पास सालों का अनुभव है. ऐसे में वह एमएस धोनी के बाद टीम की कमान संभालने के लिए परफैक्ट ऑप्शन होंगे. यही वजह है कि चेन्नई हर हाल में संजू को अपने खेमे में लाना चाहती होगी.

36 साल के हो चुके हैं रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, मगर फिर भी फ्रेंचाइजी उन्हें छोड़ने को तैयार है. जड्डू 36 साल के हो चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने 2022 में जडेजा को टीम की कमान सौंपी थी, लेकिन उनकी कप्तानी में CSK का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था और हार मिली थी. इसलिए जडेजा का चेन्नई में कप्तान की भूमिका में तो अब नजर आना मुश्किल है. ऐसे में अगर जड्डू को देकर संजू टीम में आते हैं, तो ये डील सीएसके के लिए काफी फेयर हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के होते हुए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में कैसे फिट होंगे ध्रुव जुरेल? आकाश चोपड़ा ने दिया सही सुझाव

पिछले कुछ वक्त से नहीं कर रहे खास प्रदर्शन

रवींद्र जडेजा एक ऑलराउंडर हैं और वह सालों से चेन्नई सुपर किंग्स की कोर टीम का हिस्सा भी हैं. लेकिन पिछले कुछ सीजनों से जड्डू का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल 2025 में उन्होंने 135.59 की स्ट्राइक रेट और 33.44 के औसत से 301 रन बनाए थे. वहीं, गेंद से उन्होंने 32.40 के औसत और 8.56 की इकोनॉमी से 10 विकेट निकाले थे. ऐसे में बतौर खिलाड़ी वह टीम की जीत में कुछ खास योगदान नहीं दे पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs SA Head to Head: साउथ अफ्रीका के साथ भारत ने खेले हैं 44 टेस्ट, जानिए कितने जीते और कितने हारे

IPL 2026 Ravindra Jadeja csk
Advertisment