/newsnation/media/media_files/2025/11/10/aakash-chopra-on-dhruv-jurel-2025-11-10-09-14-01.jpg)
Aakash Chopra On Dhruv Jurel
Aakash Chopra On Dhruv Jurel: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला मैच 14 नवंबर से होने वाला है. इस सीरीज से पहले ध्रुव जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया. इसके बाद टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर रखना नामुमकिन हो गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि जुरेल को आखिर किसकी जगह प्लेइंग-11 में फिट किया जाए. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सलाह दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
ध्रुव जुरेल ने बैक टू बैक लगाए 2 शतक
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में जहां, कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया, वहां ध्रुव जुरेल ने 132 रनों की धाकड़ पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 127 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके इन बैक टू बैक 2 शतकों की बदौलत भारतीय टीम कमांडिंग पोजीशन में है और उन्होंने मेहमान टीम को 417 रनों का लक्ष्य दिया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA Head to Head: साउथ अफ्रीका के साथ भारत ने खेले हैं 44 टेस्ट, जानिए कितने जीते और कितने हारे
क्या बोले आकाश चोपड़ा?
ऋषभ पंत फिट होकर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनका प्लेइंग-11 में बतौर विकेटकीपर खेलना तो तय है. मगर, एक्सपर्ट्स की मानें, तो ध्रुव जुरेल को टीम मैनेजमेंट बतौर स्पेशलिस्ट बैटर खिला सकती है, क्योंकि वह कमाल के फॉर्म में हैं. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया है कि साई सुदर्शन की जगह अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है.
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'स्क्वाड में ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत दोनों हैं. ऋषभ पंत खेलेंगे. वह उपकप्तान हैं. वह खेलने वाले हैं और उन्हें खेलना भी चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि ध्रुव जुरेल को भी खेलना चाहिए. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए. सवाल यह होगा कि क्या आप साई सुदर्शन को टॉप ऑर्डर से हटाएंगे या नितीश कुमार रेड्डी को लोवर ऑर्डर से.'
'मुझे लगता है कि साई सुदर्शन को नंबर 3 पर खेलने देना चाहिए. आपने नितीश कुमार रेड्डी से उनका काम अभी तक ठीक से नहीं कराया है. इसलिए आप उन्हें हटाकर ध्रुव जुरेल को वहाँ रख सकते हैं.'
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट खेलते हैं ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल, तो इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us