/newsnation/media/media_files/2025/12/16/ipl-2026-auction-prashanth-veer-replacement-for-ravindra-jadeja-for-chennai-super-kings-2025-12-16-19-16-51.jpg)
IPL 2026 Auction Prashanth Veer replacement for Ravindra Jadeja for Chennai Super Kings
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में लगभग 43.40 करोड़ रुपये की पर्स वेल्यू के साथ पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी खरीददारी से सभी को हैरान कर दिया. सीएसके ने जमकर खरीददारी की और इस दौरान फ्रेंचाइजी ने एक 20 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. भले ही अभी ये एक युवा खिलाड़ी है, लेकिन इसके पास काबिलियत है कि वह टीम में रवींद्र जडेजा की कमी को पूरा करके उनका रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है.
CSK ने स्पिन ऑलराउंडर को जोड़ा साथ
IPL 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में प्रशांत वीर को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. ऑक्शन हॉल में जब यूपी के ऑलराउंडर खिलाड़ी प्रशांत वीर का नाम आया, तो CSK और SRH के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. हालांकि, आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च करके वीर को अपने साथ जोड़ लिया.
Entering the world of yellove and how?🥳🔥
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 16, 2025
Prashant Veer, the most expensive uncapped player in the IPL!📈📈#WhistlePodu#IPLAuctionpic.twitter.com/OwJY0FhoZK
कौन है 20 साल के प्रशांत वीर?
प्रशांत वीर उत्तर प्रदेश के एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. उनका पूरा नाम प्रशांत रामेंद्र वीर है और उनकी उम्र महज 20 साल है. प्रशांत का जन्म 24 नवंबर 2005 को उत्तर प्रदेश के अमेठी में हुआ था. वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और धीमी गति के बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं.
रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रही CSK
IPL 2026 की नीलामी से पहले ट्रेडिंग के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ा था, जिसके बदले उन्होंने रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया था. ऐसे में अब जबकि चेन्नई ने प्रशांत वीर को खरीदा है, तो ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी ने जड्डू के रिप्लेसमेंट के तौर पर ही इस युवा प्लेयर पर पैसे खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, फिर भी मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, आड़े आया BCCI का ये नियम
प्रशांत वीर के आंकड़े
उत्तर-प्रदेश के अमेठी शहर से आने वाले प्रशांत वीर आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे. इस खिलाड़ी के आंकड़ों पर गौर करें, तो उन्होंने अब तक 9 T20s खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं और साथ ही 112 रन भी बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: Who is Auqib Nabi: कौन हैं आकिब नबी? जिसे खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खर्च कर दिए इतनी बड़ी रकम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us