IPL 2026 Auction: 34 साल के ऑलराउंडर के लिए हुई बिडिंग वॉर, फिर गुजरात टाइटंस ने मोटी रकम देकर खरीदा

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब नीलामी में आए 34 साल के विदेशी ऑलराउंडर के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर हो गई.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उस वक्त सभी हैरान रह गए, जब नीलामी में आए 34 साल के विदेशी ऑलराउंडर के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वॉर हो गई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Auction jason holder sold by gujarat titans with 7 crore

IPL 2026 Auction jason holder sold by gujarat titans with 7 crore

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए अबु धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में कई हैरान करने वाली बिड देखने को मिल रही है. जहां एक से एक युवा खिलाड़ी अनसोल्ड हो रहे हैं, वहीं गुजरात टाइटंस ने एक 34 साल के विदेशी खिलाड़ी को खरीदने के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. शुभमन गिल एंड कंपनी ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बिडिंग वॉर की और फिर इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफल रही.

Advertisment

गुजरात टाइटंस ने 7 करोड़ में खरीदा 34 साल का खिलाड़ी

IPL 2026 के लिए अबु धाबी में आयोजित मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 34 साल के जेसन होल्डर को खरीदने के लिए 7 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. ऑक्शन हॉल में जब जेसन होल्डर का नाम आया, तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई. हालांकि. 6 करोड़ 75 लाख के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली नहीं लगाई और 7 करोड़ में GT ने होल्डर को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया.

ये भी पढ़ें:IPL 2026 Auction: प्रशांत वीर बने आईपीएल के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, CSK ने इतने करोड़ में खरीदा

IPL में ऐसे हैं जेसन होल्डर के आंकड़े

जेसन होल्डर एक कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. होल्डर ने आईपीएल में अब तक 26 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22.46 के औसत से 35 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकोनॉमी 8.2 है. इसके अलावा होल्डर ने 121.15 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बन भी बनाए. गौर करने वाली बात है कि होल्डर ने आईपीएल 2021 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें: Who is Auqib Nabi: कौन हैं आकिब नबी? जिसे खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने खर्च कर दिए इतनी बड़ी रकम

IPL 2026 IPL 2026 Auction
Advertisment