IPL vs PSL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन मार्च से शुरू हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अभी शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि आईपीएल 2025 का सीजन मार्च से खेला जाएगा. वहीं पीसीबी ने भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि पहली बार ऐसा होगा, जब आईपीएल और पीएसएल की सीधी टक्कर होगी. दरअसल ये दोनों टूर्नामेंट एक ही वक्त में खेला जाएंगे. ऐसे में PCB को बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि PSL की IPL जैसा कोई ब्रॉड वेल्यू तो हैं नहीं, लेकिन आईपीएल के सामने तो ये और भी बुरी तरह से फंस जाएगा.
दुनियाभर के दिग्गज खेलते हैं IPL
IPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान फरवरी की शुरुआत तक किया जा सकता है. आईपीएल में दुनियाभर के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ऐसे में आईपीएल के वक्त इंटरनेशल मैच भी कम खेले जाते हैं. आईपीएल को दुनियाभर के लोग देखते हैं. ICC ने आईपीएल के लिए एक अलग विंडो भी दी गई है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने की तैयारी कर रहा है.
PSL के तारीख बढ़ेंगे आगे
PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. PSL का अगला सीजन अप्रैल और मई में होगा. इस वक्त आईपीएल का रोमांच चरम पर होता है, क्योंकि सभी टीमें क्वालीफाई के लिए दूसरे से भिड़ती हैं. उसी वक्त पर PSL का दसवां सीजन खेला जाएगा. वैसे तो आईपीएल में दुनियाभर के स्टार खिलाड़ी खेलते हैं और पीएसएल में वही जाते हैं, जो आईपीएल से अनसोल्ड रह जाते हैं. हालांकि कुछ खिलाड़ी दोनों टूर्नामेंट में खेलते हैं. ऐसे में उनके सामने मुश्किल होगी कि वे किस टूर्नामेंट को खेलें.
चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से बदला गया PSL का प्रोग्राम
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग हर साल फरवरी और मार्च में खेला जाता था, लेकिन इस बार पाकिस्तान को फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. ऐसे में PSL का तारीख को आगे बढ़ाया जाएगा. ऐसे में PCB के लिए ये सब काफी मुश्किल होने वाला है. देखना होगा कि पीएसएल को इस बार कितना नुकसान उठना पड़ता है और कौन कौन से खिलाड़ी वहां जाने से मना करते हैं.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir: पिछले सीजन जिसे KKR ने नहीं दिया ज्यादा मौका, अब गौतम गंभीर के सपोर्ट में खड़ा है वहीं खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL में MI के लिए इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा हैं नंबर 1