IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ सीजन के दोनों मैच खेल चुकी हैं. पंजाब ने आरसीबी को उसके घर में हराया था जबकि आरसीबी ने 48 घंटे के अंदर ही पंजाब को उसके घर में हराकर बदला ले लिया. दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैच के दौरान एक दूसरे के खिलाफ काफी आक्रामक नजर आए. विराट कोहली का पंजाब पर जीत के बाद श्रेयस अय्यर के सामने जो रिएक्शन था वो काफी वायरल हुआ था. लेकिन पंजाब का एक युवा बल्लेबाज विराट की तारीफ पाकर बेहद खुश है.
विराट भैया को पसंद आई मेरी बैटिंग
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा विराट कोहली से मिली तारीफ पाकर बेहद खुश हैं. वढ़ेरा ने कहा, 'विराट भैया ने मुझसे कहा कि उन्हें मेरी बल्लेबाजी का तरीका बेहद पसंद आया. खासकर बैटिंग के दौरान मेरा संयम उन्हें पसंद आया. मैंने अपनी तैयारियों के बारे में उनसे चर्चा की. इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव मेरे साथ साझा किए. उनकी तारीफ ने मुझे वाकई बहुत खुश और खास महसूस कराया.'
अकेले दम जिताया था मैच
पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच सीजन का पहला मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. बारिश की वजह से ये मैच 14 ओवर का हुआ था और आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 95 रन बनाए थे. पंजाब भी 81 पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन नेहल वढ़ेरा एक तरफ से टिके रहे और 19 गेंद में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेल टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.
ऐसा रहा है सीजन
नेहल वढ़ेरा पिछले सीजन एमआई का हिस्सा थे लेकिन ऑक्शन में पंजाब ने उन्हें खरीदा. आईपीएल 2025 में वे 7 मैचों की 7 पारियों में 189 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Arjun Tendulkar: '3 महीने में अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल बना देगा', ट्रेनिंग के लिए सचिन इस दिग्गज के पास भेज दें
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'मैच पूरी तरह फिक्स था', ईशान किशन के विकेट को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में मारी छलांग, RCB को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची