Arjun Tendulkar: '3 महीने में अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल बना देगा', ट्रेनिंग के लिए सचिन इस दिग्गज के पास भेज दें

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के करियर को अबतक दिशा नहीं मिल पाई है. ऐसे में एक पूर्व क्रिकेटर ने उनके लिए सलाह दी है.

Arjun Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के करियर को अबतक दिशा नहीं मिल पाई है. ऐसे में एक पूर्व क्रिकेटर ने उनके लिए सलाह दी है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Arjun Tendulkar can be Chris Gayle if he trains under Yuvraj Singh says Yograj Singh

Arjun Tendulkar: '3 महीने में अर्जुन तेंदुलकर को क्रिस गेल बन देगा', ट्रेनिंग के लिए सचिन इस दिग्गज के पास भेज दें (ANI)

Arjun Tendulkar: कहा जाता है कि अगर आपके पिता किसी क्षेत्र का बड़ा नाम हों तो आपके लिए उस क्षेत्र में करियर बनाना आसान हो जाता है. ये कहावत कम से कम अर्जुन तेंदुलकर के लिए सही साबित नहीं हो पाई है. महान सचिन तेंदुलकर के बेटे होने और लंबे समय से क्रिकेट में सक्रिय होने के बाद भी अर्जुन बतौर क्रिकेटर अपना करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रह रहे हैं. घरेलू, आईपीएल हर जगह उन्हें फिलहाल नजरअंदाज किया जाता है. ऐसे में उनके लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर ने एक सलाह दी है. 

Advertisment

पूर्व क्रिकेटर ने दी सलाह 

अर्जुन तेंदुलकर के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने सलाह दी है. एक निजी चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अर्जुन में क्रिस बनने की क्षमता है लेकिन उन्हें ट्रेनिंग के लिए युवराज सिंह के पास जाना होगा. बता दें अर्जुन पूर्व में योगराज के पास भी ट्रेनिंग कर चुके हैं. 

शर्त लगाता हूं

योगराज सिंह ने कहा कि, 'मैं शर्त लगाता हूं कि अर्जुन तेंदुलकर क्रिस गेल बन सकते हैं लेकिन उन्हें ट्रेनिंग के लिए युवराज सिंह के पास जाना होगा. उन्हें युवराज के पास 3 महीने ट्रेनिंग करनी होगी. इसी अवधि में एक क्रिकेटर के रुप में वे विकसित हो जाएंगे.' 

इन क्रिकेटरों का करियर बना चुके हैं

युवराज सिंह फिलहाल प्रोफेशनल कोचिंग नहीं करते हैं लेकिन वे पंजाब के कुछ युवाओं को अपने साथ रखते हैं और ट्रेनिंग देते हैं. युवराज द्वारा ट्रेन किए गए जो युवा फिलहाल भारतीय क्रिकेट में धूम मचा रहे हैं उनमें सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का है. अभिषेक की बैटिंग देखते हुए तो कई बार युवराज की झलक नजर आती है. सचिन और युवराज के बीच बेहद करीबी रिश्ता है. ऐसे में अगर वे अर्जुन को युवराज के पास भेजते हैं तो निश्चित वे उनके खेल पर काम करेंगे. बता दें कि अर्जुन आईपीएल में एमआई का हिस्सा हैं लेकिन इस सीजन में अबतक एक भी मैच नहीं खेल सके हैं.  

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री

ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'मैच पूरी तरह फिक्स था', ईशान किशन के विकेट को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में मारी छलांग, RCB को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'मैच पूरी तरह फिक्स था', ईशान किशन के विकेट को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात

Chris Gayle Yuvraj Singh Arjun Tendulkar Yograj singh latest cricket news in hindi
      
Advertisment