IPL 2025: आईपीएल 2025 के 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो चली है. पंजाब किंग्स के हाथों अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में मिली हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं, पंजाब ने शानदीर जीत दर्ज करके टॉप-2 में जगह बना ली है. तो आइए आपको बताते हैं कि प्वॉइंट्स टेबल में क्या-क्या बदलाव हुए.
प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खराब थी और खराब ही है. इस सीजन इस टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. पंजाब के हाथों 4 विकेट से मिली हार के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है. वह इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. CSK ने आईपीएल 2025 में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के हाथों मिली हार चेन्नई की लगातार घरेलू मैदान पर 5वीं हार रही.
टॉप-2 में पहुंची पंजाब किंग्स
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है. इस टीम ने चेन्नई को उसके घर में हराकर 2 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं और अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते हैं, 3 मैच हारे हैं और 1 मैच बारिश की भेंट चढ़ा. 13 अंकों के साथ पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
बैठे बिठाए हुआ नुकसान
इंडियन प्रीमियर लीग में अब प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो चली है. इधर पंजाब किंग्स ने जीत के साथ टॉप-2 में जगह बनाई, तो उधर बैठे-बिठाए दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हो गया. जी हां, अक्षर पटेल की टीम अंक तालिका में 12 अंकों के साथ इस मैच से पहले तक टॉप-4 में थी, लेकिन पंजाब के दूसरे नंबर पर पहुंचने के बाद वह एक स्थान नीचे खिसक गई और 5वें नंबर पर आ गई. इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि CSK vs PBKS मैच के बाद DC को बैठे बिठाए नुकसान हो गया.
बताते चलें, प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर 14 अंकों के साथ RCB है. वहीं, तीसरे और चौथे नंबर पर 12-12 अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेबी एबी ने बाउंड्री पर लिया ऐसा कैच, कमेंटेटर्स को भी आंखों पर नहीं हुआ भरोसा, वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर झट से आया RJ महवश का रिएक्शन, ऐसे लुटाया प्यार