/newsnation/media/media_files/2025/04/30/tTwqE3ePVYwMpYp98Qd6.jpg)
yuzvendra chahal took hat trick in ipl 2025 rumored girlfriend rj mahvash react on social media Photograph: (social media)
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले मुकाबले में फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया. ये इस सीजन की पहली हैट्रिक है. इसके बाद से ही हर तरफ चहल की ही चर्चा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने भी चहल की इस उपलब्धि पर रिएक्शन दिया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
युजवेंद्र चहल ने CSK के खिलाफ ली हैट्रिक
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में CSK vs PBKS के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर चेन्नई पहले बैटिंग करने आई. CSK की पारी का 19वां ओवर कप्तान श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को दिया. इस ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ा, लेकिन फिर दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने धोनी को पवेलियन भेज दिया. धोनी ने 11 रन बनाए.
𝙒.𝙒.𝙒 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
First hat-trick of the season 😍
Second hat-trick of his IPL career 🫡
Yuzvendra Chahal is his name 😎
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv8v6L#TATAIPL | #CSKvPBKS | @yuzi_chahalpic.twitter.com/4xyaX3pJLX
इसके बाद फिर चौथी गेंद पर चहल ने दीपक हुड्डा को आउट किया. फिर पांचवीं गेंद पर अंशुल कंबोज को पवेलियन भेजा और फिर आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. चहल IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें, युजी के नाम आईपीएल में 2 हैट्रिक दर्ज है.
RJ महविश का रिएक्शन हुआ वायरल
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में इधर युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया, तो उधर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. इस रिएक्शंस की बाढ़ में आरजे महवश की प्रतिक्रिया भी शामिल है. आरजे महविश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल को मेंशन करते हुए लिखा कि गॉड मोड ऑन क्या??? इसके आगे उन्होंने लिखा, स्ट्रेंथ ऑफ ए वारियर सर. उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स के बीच एक बार फिर चहल और महवश को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैं.
RJ Mahvash's latest Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/X3tT5dDlyf
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 30, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में हैट्रिक लेने वाले Yuzvendra Chahal बने पहले गेंदबाज, एक ही ओवर में MS Dhoni समेत 4 को बनाया अपना शिकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us