/newsnation/media/media_files/2025/04/30/JFt0kN0JOYXO3OGdvwdo.jpg)
dewald brevis take mind blowing catch catch during csk vs mi in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में चेज करते हुए लक्ष्य को हासिल जरूर कर लिया. लेकिन, इस दौरान बेबी एबी डेवाल्ड ब्रेविस ने हैरान करने वाला कैच लिया. उनके इस कैच को देखकर कमेंटेटर्स भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाए और तारीफ करने लगे.
डेवाल्ड ब्रेविस का शानदार कैच
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में काफी कुछ हुआ. युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने सभी का ध्यान खींचा, तो वहीं पंजाब किंग्स की पारी के आखिर में डेवाल्ड ब्रेविस द्वारा लिया कैच भी कमाल का रहा, जिसने सभी के होश उड़ा दिए. पंजाब की पारी के 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर ये हैरतअंगेज कैच लिया गया, जब रवींद्र जडेजा की गेंद पर शशांक सिंह आउट हुए.
#ipl2025#cskvspbks#trending#ipl#cricket#india#incrediblegamehttps://t.co/tbejRA7g9S
— Piyush Shrivastava (@Imhere4uPiyush) April 30, 2025
शशांक सिंह ने बैकफुट परजाकर डीप मिड-विकेट की ओर अपना शॉट खेला. उनकी गेंद बाउंड्री पार करने ही वाली थी, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस बीच में आ गए. ब्रेविस ने गेंद पर नजरें गड़ाई रखीं और सही बैलेंस और प्रेजेंस ऑफ माइंड की मदद से ये कैच लपका. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि तीन एफर्ट में इस कैच को पूरा किया. कमेंटेटर्स भी उनके इस कैच को देखकर आंखों पर यकीन नहीं कर पाए और इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस कैच की चर्चा हो रही है.
पंजाब किंग्स ने चेन्नई को हराया
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में चेन्नई की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 190 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को चेज किया और 4 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, घरेलू मैदान पर मिली इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: युजवेंद्र चहल की हैट्रिक पर झट से आया RJ महवश का रिएक्शन, ऐसे लुटाया प्यार