/newsnation/media/media_files/2024/12/31/a35Lcf2FiOSeT89JAZHu.jpg)
IPL 2025: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने 28 गेंदों पर जड़ दिया 73 रन, 3 विकेट भी चटकाया (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जहां दुनियाभर के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई तो वहीं दूसरी तरह कुछ ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिन्हें किसी को उम्मीद नहीं थी. इस खिलाड़ियों में आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे. हालांकि इसके बाद से शार्दुल ठाकुर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचा रहे हैं.
शार्दुल ने बल्ले से मचाया धमाल
शार्दुल ठाकुर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेल रहे हैं. मंलवार को मुंबई और नागालैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में शार्दुल ने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए कमाल किया और मुंबई को जीत दिलाई. शार्दुल ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 8 छक्के निकले. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 7 विकेट पर 403 रनों का स्कोर खड़ा किया.
Shardul Thakur ने गेंद से भी किया कमाल
इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने गेंद से भी तहलका मचाया. उन्होंने इस मैच में 5 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. 403 रन के जवाब में नागालैंड की टीम 9 विकेट पर 214 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई ने 189 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया है.
SHARDUL THAKUR SHOW IN VIJAY HAZARE......!!!!!!!!
— CricVik (@VikasYadav66200) December 31, 2024
- He scored 73 Runs in 28 balls including of 2 Fours and 8 Sixes against Nagaland im Vijay Hazare Trophy Match. pic.twitter.com/HCoqxiBz58
IPL 2025 मे रहे अनसोल्ड
IPL2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद वो मेगा ऑक्शन का हिस्सा बने थे, लेकिन आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी टीम ने शार्दुल में दिलचस्पी नहीं दिखाई ओर वो अनसोल्ड रहे. हालांकि Shardul Thakur को आगामी सीजन में एंट्री मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'मुझे PR की जरूरत...', एमएस धोनी ने सोशल मीडिया को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: साल 1978 में आखिरी बार सिडनी में भारत ने दर्ज की थी जीत, ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल
यह भी पढ़ें: Team India In 2024: साल 2024 में इस फॉर्मेट में सुपरहिट ,बाकी में फ्लॉप रही टीम इंडिया, चौंका देंगे ये आंकड़े!